बाराबंकी।
नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक युवती को इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज और अगवा करने की धमकी देना एक मनबढ़ युवक को भारी पड़ गया। युवती की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस के आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी ज़िले की नगर कोतवाली इलाक़े के अभय नगर निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सरावगी मोहल्ले में रहने वाले श्रवण यादव का भांजा सोनू कुमार यादव उसके इंस्टाग्राम पर मैसेज करके गन्दी गन्दी गाली दे रहा है और गंदे कमेन्ट कर रहा है। इतना ही नही मनबढ़ युवक उसे अगवा करने की धमकी भी दे रहा है। इसके अलावा युवक बार बार कॉल करके भी परेशान कर रहा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सोनू यादव के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धारा 352 व 351(3) के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
999
















