देवां-बाराबंकी।
बीते 25 दिनों से लापता चल रहे लखनऊ नगर निगम के कर्मचारी का शव बुधवार को बाराबंकी के देवां थाना क्षेत्र के माती स्थित इंदिरा कैनाल में उतराता मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची माती चौकी पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और परिजनों को सूचित करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतेज़ार कर रही है।
मामले की जानकारी देते हुए देवा इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडे ने बताया कि देवा थाना क्षेत्र के पीड़ गांव निवासी विजय कुमार (35) पुत्र स्वर्गीय पारस नाथ लखनऊ नगर निगम में कर्मचारी थे। 17 जनवरी को ऑफिस से घर के लिए निकले विजय कुमार संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर परिवार वालो ने 22 जनवरी को गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
छानबीन के दौरान मित्तई पुल के पास नहर पटरी पर उनकी मोटर साइकिल बरामद हुई थी। बुधवार को ग्रामीणों ने माती क्षेत्र स्थित मानसी मोटर्स के पास इंदिरा नहर में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान लापता चल रहे विजय कुमार के रूप में हुई। देवा इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – रंजीत सिंह
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
925
















