मसौली-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले में आर्थिक तंगी और मुकदमें से परेशान चल रहे एक 30 वर्षीय युवक ने बीती रात घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों की सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस दरवाज़ा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई और जांच पड़ताल के बाद युवक के शव नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव निवासी रामलखन रावत के 30 वर्षीय पुत्र सुशील उर्फ लल्लन की पत्नी रूबी अपने 2 वर्षीय पुत्र प्रिंस के साथ अपने मायके ग्राम मसौली मे एक वैवाहिक कार्यक्रम मे गयी हुई थी। बीती रात्रि खाना खाने के बाद सुशील अपने कमरे मे सोने चला गया था। बुधवार की सुबह करीब 9 बजे तक कमरे से न निकलने पर परिजनों काफी आवाज़ दी लेकिन कोई जवाब नही मिला। दरवाजा अंदर से बंद होने के चलते किसी अनहोनी की आशंका में परिजनों ने मसौली पुलिस को सूचना दी।
मौक़े पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह, उपनिरीक्षक राहुल शर्मा, शिवकुमार ने मौक़े पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो सुशील उर्फ़ लल्लन रावत का शव छत के हुक में साड़ी के फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच करते हुए पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक वर्ष 2022 में हुए सामूहिक दुराचार के एक मामले में जेल गया था तथा जमानत पर बाहर चल रहा था। घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मृतक बहुत तनाव मे रहता था।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,113
















