Barabanki: आत्मविश्वास के साथ चेहरे पर लौटेगी खिलखिलाती मुस्कान, जन्म से कटे होंठ व तालू से पीड़ित 66 बच्चे निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चिन्हित

Barabanki

बाराबंकी में कटे होंठ और तालू से पीड़ित बच्चों के लिए मुफ्त इलाज शिविर आयोजित। 66 मरीज ऑपरेशन के लिए चिन्हित, इलाज लखनऊ के हेल्थ सिटी अस्पताल में निःशुल्क। जानें कैसे लें लाभ।


???? हाइलाइट्स | 

  • बाराबंकी में कटे होंठ व तालू से ग्रसित 97 मरीजों की निःशुल्क जांच
  • 66 मरीज ऑपरेशन के लिए और 31 स्पीच थेरेपी के लिए चिन्हित
  • हेल्थ सिटी लखनऊ में मुफ्त सर्जरी और इलाज की व्यवस्था
  • स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट और RBSK की संयुक्त पहल
  • भविष्य में भी लाभ हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी जनपद में जन्मजात कटे होंठ और तालू से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए निःशुल्क पंजीकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर 1 से 6 अगस्त तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में लगाया गया, जिसमें कुल 97 मरीजों की जांच हुई। इनमें से 66 मरीजों को ऑपरेशन के लिए और 31 मरीजों को स्पीच थेरेपी के लिए चिन्हित किया गया।

स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट और हेल्थ सिटी अस्पताल की संयुक्त पहल

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश यादव ने बताया कि यह पहल बच्चों को आत्मविश्वास और मुस्कान लौटाने के उद्देश्य से की गई है। इस अभियान में अमेरिका की संस्था स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट, लखनऊ स्थित हेल्थ सिटी ट्रॉमा सेंटर एंड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर वैभव खन्ना और डॉ. आदर्श कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Barabanki: आत्मविश्वास के साथ चेहरे पर लौटेगी खिलखिलाती मुस्कान, जन्म से कटे होंठ व तालू से पीड़ित 66 बच्चे निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चिन्हित

सभी चिन्हित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन और सम्पूर्ण इलाज हेल्थ सिटी अस्पताल, लखनऊ में किया जाएगा।

 

भविष्य में भी मिलेगा लाभ, हेल्पलाइन नंबर जारी

उप मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी आरबीएसके डॉ. डी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि भविष्य में यदि कोई बच्चा इस समस्या से पीड़ित है, तो परिजन डॉ. अवधेश सिंह (DEIC प्रबंधक) या स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

 

???? संपर्क नंबर:

  • डॉ. अवधेश सिंह: 9454159999
  • नीरज कुमार शर्मा: 9565437056

टीम व सहयोगियों की अहम भूमिका

शिविर को सफल बनाने में DEIC प्रबंधक डॉ. अवधेश सिंह, स्माइल ट्रेन के नीरज कुमार शर्मा, गौरव शर्मा, शेष द्विवेदी, जुबैर अहमद सहित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम, मोबाइल हेल्थ टीमें, आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एचबीएनसी स्टाफ, ग्राम प्रधान, शिक्षा विभाग के कर्मचारी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Barabanki: पति के दोस्त ने घर के घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट –  मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!