Barabanki: ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर तोड़ने पर बवाल, आरोपी के घर तोड़फोड़, गांव में पुलिस-पीएसी तैनात

Barabanki:

बाराबंकी के फैजुल्लागंज गांव में ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर तोड़ने पर बवाल, दो पक्ष आमने-सामने, पुलिस-पीएसी तैनात, CCTV फुटेज से खुलासा।

Barabanki

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

बाराबंकी ज़िले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज गांव में शुक्रवार देर शाम एक बैनर तोड़ने को लेकर बवाल खड़ा हो गया। मस्जिद के पास लगाए गए “आई लव मोहम्मद” लिखे बैनर को गांव के चौकीदार ने तोड़ दिया, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए और आरोपी के घर पर हमला कर तोड़फोड़ कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और देर रात तक गांव में तनावपूर्ण हालात बने रहे। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात है।

 

कैसे शुरू हुआ विवाद?

जानकारी के मुताबिक, फैजुल्लागंज गांव की मस्जिद के पास गली में दो मकानों से रस्सी के सहारे “आई लव मोहम्मद” लिखा बैनर बांधा गया था। शुक्रवार देर शाम गांव के चौकीदार धनीराम ने डंडे से रस्सी तोड़ दी, जिससे बैनर नीचे गिर गया। यह देख मुस्लिम समुदाय के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और नाराजगी जताई। देखते ही देखते दूसरे पक्ष के लोग भी जमा हो गए और माहौल बिगड़ने लगा।

 

आरोपी के घर पर हमला और तोड़फोड़

तनाव के बीच ही मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों ने चौकीदार धनीराम के घर पर हमला कर दिया और घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे स्थिति और गंभीर हो गई। सूचना पाकर पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ।

 

पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई

तनावपूर्ण हालात की जानकारी मिलते ही सीओ और एएसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आरोपी धनीराम समेत दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया। देर रात एसपी अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के मद्देनज़र गांव में पीएसी तैनात कर दी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

 

गांव में छावनी जैसा माहौल

फिलहाल फैजुल्लागंज गांव छावनी में तब्दील हो चुका है। पुलिस और पीएसी लगातार गश्त कर रहे हैं और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने गांव के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

 

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज़

बैनर तोड़ने का पूरा घटनाक्रम पास की मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चौकीदार धनीराम डंडे से रस्सी तोड़ रहा है और बैनर नीचे गिर रहा है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


 

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!