
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले के रामनगर तहसील स्थित गगियापुर गांव में उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही पवन कुमार राजवंशी का शव पहुंचने से गांव में शोक की लहर छा गई। बलिया जिले में तैनात 39 वर्षीय पवन कुमार चार दिन पहले छुट्टी लेकर घर आए थे। सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत के बाद परिवार ने उन्हें हिंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। 8 मई 2025 को उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए पवन कुमार की शादी 2012 में बाराबंकी की पार्वती रावत से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, 12 वर्षीय ऋषि और 6 वर्षीय शगुन। पिता की मौत के बाद दोनों बच्चे पापा-पापा पुकारते रहे। पत्नी पार्वती पति के शव से लिपटकर रोती रहीं। मृतक की मां की भी हालत बेहद दयनीय है।ग्राम प्रधान सत्येंद्र कुमार वर्मा और मोनू मौर्य सहित सैकड़ों ग्रामीण शोक संवेदना व्यक्त करने पवन कुमार के घर पहुंचे। नम आंखों से सभी ने दिवंगत आत्मा को अंतिम विदाई दी।

रिपोर्ट – मोनू सिंह यादव
यह भी पढ़ें : Barabanki: मानक विहीन निर्माण कार्य करा रहे चेयरमैन के करीबी ठेकेदार, बनते ही उखड़ने लगी सड़क, नगरवासियों में आक्रोश
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,123
















