Barabanki: अवैध तमंचे में कारतूस लोड करते रील बनाकर मुसीबत में आया अखिलेश यादव, वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस, तमंचा समेत किया गिरफ्तार…VIDEO

 


बाराबंकी-यूपी।
युवा वर्ग में इन दिनों अवैध असलहों के साथ रील बनाना और फ़ोटो खिंचाकर वायरल करने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। ताज़ा मामला जिले के सतरिख इलाक़े से सामने आया है। जहां एक युवक का 315 बोर के अवैध तमंचे में कारतूस लोड करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि वीडियो वायरल होते ही सतरिख पुलिस हरकत में आ गयी और त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घंटों में ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा बरामद कर लिया। 

Barabanki: भयानक रूप ले रहा अवैध रोज़ही का धंधा, आत्महत्या को मजबूर हैं सूदखोरों के चंगुल में फंसे कई परिवार

आपको बताते चले कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक युवक 315 बोर के अवैध तमंचे में कारतूस लोड और अनलोड करता नज़र आ रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में नज़र आ रहे युवक का नाम अखिलेश यादव है, और यह सतरिख थाना क्षेत्र के खानपुर गांव का रहने वाला है। वही वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सतरिख थाना प्रभारी अमर चौरसिया ने बताया कि अवैध असलहे के साथ युवक का वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आते ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा बरामद कर लिया है। आरोपी अखिलेश यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। 

देखें वायरल वीडियो

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki: तहसीलदार को भारी पड़ा पद और पावर का बेजा इस्तेमाल, हाईकोर्ट ने मनमानी पर चलाया चाबुक, याचिकाकर्ता को 25 हज़ार रुपए का हर्जाना देने का दिया आदेश

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!