Barabanki:  अमिलहरा गांव के पास ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस 

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के अमिलहरा गांव के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, रात करीब 7 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि उतरेठिया से शिवपुर के बीच चलने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने देखा कि एक व्यक्ति अचानक रेलवे ट्रैक पर आकर ट्रेन के सामने लेट गया। लोको पायलट ने तुरंत स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी।

इस दुर्घटना के चलते लखनऊ-वाराणसी शटल एक्सप्रेस करीब 30 मिनट तक प्रभावित रही और ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची हैदरगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पहचान की प्रक्रिया जारी है।
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!