Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ बाल विकास परियोजना कार्यालय में आधार कार्ड सेवा महीनों से बंद है। अधिकारियों की लापरवाही से छोटे बच्चे और गरीब परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं।

हैदरगढ़, बाराबंकी।
जिले के बाल विकास परियोजना कार्यालय हैदरगढ़ में अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही के चलते आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने की सेवा कई महीनों से ठप पड़ी हुई है। लाखों रुपए की मशीनें धूल खा रही हैं, लेकिन समस्या का समाधान करने की जिम्मेदारी कोई अधिकारी नहीं ले रहा है।
आधार कार्ड सेवा बंद, लोग परेशान
आधार कार्ड के बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाना मुश्किल होता है। छोटे बच्चों के लिए पौष्टिक आहार और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आधार कार्ड अनिवार्य है। इसके बावजूद हैदरगढ़ कार्यालय पर महीनों से काम बंद है।
यहां तैनात कर्मचारी की आईडी बंद हो गई है, लेकिन नए ऑपरेटर की व्यवस्था अब तक नहीं की गई।
लाभार्थियों को नहीं मिल रहा हक
सेवा बंद होने से हजारों लोग परेशान हैं।
- मो. नफीस ने बताया कि उनकी बेटी का आधार कार्ड बनवाना है लेकिन दफ्तर में काम ही नहीं हो रहा, बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं
- माशूक ने कहा कि उनके बच्चों के आधार कार्ड नहीं बन पाए हैं। डाकघर जाने पर भारी भीड़ होती है और वहां टोकन मिलना तक मुश्किल है।
इस वजह से बच्चे और गरीब परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं।
अधिकारियों की लापरवाही उजागर
जब इस मामले में डीपीओ राकेश मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि “सीडीपीओ से बात कर लीजिए, मैं अभी मीटिंग में हूँ।” वहीं सीडीपीओ भी ठोस जवाब देने से बचते नजर आए।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कार्यालय में सेवा बंद है और जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है।
सवालों के घेरे में सिस्टम
सरकार जहां योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने की बात करती है, वहीं基层 (ग्रासरूट) स्तर पर अधिकारियों की लापरवाही लोगों को योजनाओं के हक से वंचित कर रही है। सवाल यह उठता है कि जब आधार सेवा बंद है और लोग परेशान हैं तो विभागीय अधिकारी आखिर किस काम में व्यस्त हैं?
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: भाजपा नेता पर गौवंशीय पशुओं की तस्करी के आरोप में FIR, तस्करों के पास मिला सरकारी कैटल कैचर वाहन, मचा बवाल
-
Barabanki: कार का बोनट खोलते ही भाजपा नेता के उड़े होश, अंदर बैठा मिला 7 फीट लंबा अजगर, कौतूहल का विषय बनी घटना
-
UP News: “चौकी को दलालों का अड्डा बना दिए हो, पूरी चौकी सस्पेंड करा दूंगा” — जाने अपनी ही पुलिस के ख़िलाफ़ क्यों फूटा BJP विधायक का गुस्सा
-
Barabanki: युवती ने थाने के गेट पर बनाई रील, वीडियो हटवाने पहुंची पुलिस को चाकू लेकर धमकाया; बोली — “वीडियो नहीं हटाऊंगी, फांसी लगा लूंगी।”
-
UP News: उठक-बैठक लगाने से इंकार पर दारोगा ने भाजपा नेता को पीटा, मचा बवाल; अपनी ही सरकार में धरने पर बैठे भाजपाई
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















