Barabanki: अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही खाद की कालाबाज़ारी, 1350 की बोरी के लिए चुकाने पड़ रहे 1700, ज़िला पंचायत सदस्य ने सीएम से की शिकायत

 

रामनगर-बाराबंकी।
जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र में जमकर खाद की कालाबाजारी की जा रही है। 1350 रुपए कीमत वाली खाद की बोरी के लिए किसानों को 1700 रुपए से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है। खाद की कालाबाज़ारी पर अंकुश लगाने व दोषियों पर कार्रवाई के लिए भाजपा जिला पंचायत सदस्य ने प्रदेश के मुखिया सहित संबंधित आलाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: 05 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने काफी मात्रा में चोरी का सामान किया बरामद

विकासखंड सूरतगंज के ग्राम जैतपुर निवासी जिला पंचायत सदस्य उमेश चंद्र ने सीएम आदित्यनाथ योगी को भेजे गए शिकायत पत्र में कहा है कि निर्वाचन क्षेत्र मधवा जलालपुर की साधन सहकारी समिति के सचिव श्रीकांत वर्मा द्वारा डीएपी व एनपीके खाद की कालाबाजारी कर मोटी रकम वसूली जा रही है। जरूरतमंद किसानों को सहकारी समिति से वापस किया जा रहा है जिससे वह खाद के लिए दर-दर भटक रहे। यही नहीं समिति के सदस्यों को दो बोरी खाद देकर चार बोरी का मैसेज भेजा जा रहा है। शेष बची हुई खाद को अधिक दामों पर ब्लैक किया जा रहा। नाराज किसानों ने इसका विरोध भी किया लेकिन सचिव की मनमानी के आगे उनकी नहीं चल रही हैं।
फ़ोटो : सीएम को भेजा गया पत्र
ज्ञात हो कि क्षेत्र में इन दिनों फसल की बुवाई के चलते खाद की मारामारी चल रही है। निजी खाद दुकानदार इसी का फायदा उठाकर महंगे दामों में खाद बेच रहे हैं। मजबूरन किसानों को 1350 रूपये की खाद की बोरी 1700 रुपये से अधिक में खरीदना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियो की मिली भगत से सहकारी समितियां व प्राइवेट दुकानदार खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। शिकायत के बाद जाँच टीमें आती और अपनी आवभगत करवाकर वापस चली जाती हैं।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े :  Barabanki: मंत्रोच्चारण और कुरआन की आयतों के बीच 173 जोड़ो ने साथ जीने मरने की खाई कसम

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!