Barabanki : निजी वाहनों के ‘कमर्शियल’ उपयोग पर कार्रवाई लेकिन जानलेवा ‘मालवाहक’ बाइक्स को खुली छूट; सड़क सुरक्षा पर बड़ा सवाल

 


बाराबंकी, यूपी।
जनपद में परिवहन विभाग द्वारा 1 जून से 15 जून तक निजी चार पहिया वाहनों का व्यावसायिक (Commercial) उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 45 वाहन सीज़ किए गए और सैकड़ों का चालान हुआ। लेकिन, हैरानी और चिंता की बात यह है कि बाइक पर अत्यधिक सामान ढोने वाले दो पहिया वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, जिससे सड़क सुरक्षा गंभीर रूप से खतरे में पड़ रही है।
जिले में हज़ारों बाइक सवारों को सड़कों पर खुलेआम देखा जा सकता है, जो सड़क सुरक्षा नियमों को धता बताते हुए अपनी और दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं। ये बाइक पर इतना सामान लादते हैं कि इनकी नंबर प्लेट और इंडिकेटर तक छिप जाते हैं। बाइक की अनुमन्य चौड़ाई व ऊंचाई से अधिक स्पेस में सामान लादने के कारण, ये मोड़ते समय पीछे भी नहीं देख पाते हैं। मोटर वाहन अधिनियम (एम वी एक्ट) के अनुसार, इस तरह सामान लादना खतरनाक ड्राइविंग की श्रेणी में आता है, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई न होने से ऐसी बाइक्स की संख्या में ‘संक्रमण की तरह’ बढ़ोतरी हो रही है।
इनकी चपेट में आकर अक्सर गंभीर दुर्घटनाएं होती हैं। हैरानी की बात यह है कि ये बाइक सवार धड़ल्ले से पुलिस चौकी, थाना और ट्रैफिक बूथों के सामने से गुजर रहे हैं, फिर भी इन पर कोई लगाम नहीं लगाई जा रही। इसी लापरवाही के नतीजे में विगत दिनों जैदपुर रोड पर जैदपुर थाना क्षेत्र के जरहरा गांव की शर्मा देवी और हैदरगढ़ रोड पर भवानीबख्श पुरवा के पास शहर की पुष्पा शुक्ला ऐसी ही मालवाहक बाइक की चपेट में आकर बुरी तरह से चोटिल हो चुकी है। परिवहन विभाग की इस दोहरी नीति और जानलेवा बाइक सवारों पर ढिलाई से सड़क सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : UP News: सास-दामाद के बाद अब सामने आया ससुर-बहू का ‘अफेयर’, 55 वर्षीय ससुर ने 18 साल की होने वाली बहू से की शादी, पंचायत ने सुनाया यह फरमान

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

यह भी पढ़ें : Lucknow: प्रेम कहानी का दुखद अंत! प्रेमी की हत्या से आहत प्रेमिका ने दी जान; तीन दिन पहले हुई थी संजय की निर्मम हत्या

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!