Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बाराबंकी : ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभाओ में निखार लाना ही खेल इंडिया का मुख्य उद्देश्य है – उपेन्द्र सिंह रावत

[smartslider3 slider=1]

मसौली-बाराबंकी।

खेल इंडिया का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभाओ में निखार आये। आप सभी लोग हार जीत से उभर कर नित अभ्यास करें तभी सफलता मिलेगी। सरकार की मंशा है कि खेलो इंडिया के तहत खेल की स्पर्धा गांव तक पहुंचाई जाए ।

उक्त बातें बुधवार को कस्बा बड़ागांव स्थित जमील उर रहमान किदवाई स्मारक स्टेडियम में विकास खण्ड मसौली, बंकी एव देवा के ग्रामीण अंचलों की आयोजित सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का झंडी दिखाकर एव विजेता टीम के प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कही उन्होंने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। ताकि आगे चलकर युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान हो सके। सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में खेल महोत्सव के तहत सांसद खेल स्पर्धा के तहत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

[smartslider3 slider=4]

खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने विजेता एव उपविजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा यह प्रतियोगिताएं खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगी। और यही प्रतिभाएं आगे बढ़कर देश व समाज का नाम रोशन करेगें। सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में देवा ब्लाक के शिवा गौतम ने सौ मीटर, दो सौ मीटर देवा के आशीष व चार सौ मीटर की दौड़ में देवा के संजीत यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सौ मीटर की द्वितीय स्थान पर बंकी ब्लाक शौरभ सिंह, दो सौ मीटर देवा ब्लाक कन्हैया चौहान, व चार सौ मीटर शौरभ सिंह रहे। वही बालिका वर्ग में सौ मीटर में देवा की नीतू व दो सौ मीटर में बंकी ब्लाक की अंजलि, चार सौ मीटर में मसौली ब्लाक की मधु शर्मा प्रथम रही। सौ मीटर में मसौली की शिखा वर्मा , 2 सौ मीटर की दौड़ में मसौली की मधु शर्मा, चार सौ मीटर में मसौली की राधा द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में बंकी ब्लाक प्रथम व मसौली ब्लाक द्वितीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में बंकी ब्लाक प्रथम व देवा ब्लाक द्वितीय स्थान पर रहे। रनर व विनर विजेताओ को सांसद एव बीडीओ ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

[smartslider3 slider=3]

शिक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी देवा गिरवर प्रसाद वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रबोध कुमार, डॉ0 संजीव कुमार, किसान मौर्चा जिलाध्यक्ष आसुतोष अवस्थी, जिला पंचायत सदस्य भुल्लन वर्मा, राजकुमार सोनी, मण्डल अध्यक्ष विनीत वर्मा, प्रवीण मिश्रा, ग्राम प्रधान अनिल वर्मा, विनोद कुमार, सुनील कुमार, श्रीकांत, बलजीत, भाजपा नेता नितिन मौर्य, सहायक विकास अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास तिवारी, सेवानिवृत्त बीइओ अमर बहादुर सिंह , लिपिक अनिल दुबे, व्यायाम शिक्षक बलराज वर्मा सहित बेसिक शिक्षा के खेल शिक्षक एव अनुदेशक सहित भारी संख्या में प्रतिभाएं एव ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नूर मोहम्मद

[smartslider3 slider=5]
admin
Author: admin

2904
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!