Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा – गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

Barabanki:

बाराबंकी में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिया गया शिकायती पत्र गायब होने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। पीड़ित फरियादी ने अब डीएम और सीएम से मामले की शिकायत करते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रति भी अधिकारी संवेदनशील नहीं है। इसका ताज़ा मामला जिले की नवाबगंज तहसील से सामने आया है। यहां 1 नवम्बर 2025 को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान दिया गया शिकायती पत्र गायब हो गया है। जिसके चलते फरियादी अब रसीद लेकर इधर उधर भटकने पर मजबूर है। काफी प्रयास के बाद भी अपने शिकायती पत्र का पता न लगने पर पीड़ित ने अब डीएम और सीएम से मामले की शिकायत की है।

 

नगर कोतवाली इलाके के ग्राम फतहाबाद निवासी अजय सिंह वर्मा ने बताया कि 1 नवम्बर 2025 को तहसील नवाबगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान में उन्होंने अपनी माता सम्पता देवी के नाम से सहकारिता विभाग से संबंधित एक शिकायती पत्र दिया था। जिसके लिए उन्हें समाधान दिवस की रसीद संख्या 30089825002026 प्रदान की गई थी।

 

पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन बाद जब उन्होंने अपनी शिकायत के संदर्भ में पैरवी की तो शिकायती पत्र का पता ही नहीं लगा। उन्होंने सहकारिता विभाग से भी संपर्क किया लेकिन उनका शिकायती पत्र वहां भी नहीं पहुंचा। पीड़ित अजय सिंह वर्मा ने बताया कि अपना शिकायती पत्र खोजने के लिए उन्होंने काफी प्रयास किए, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका।

 

पीड़ित ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मामले की शिकायत की है। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने मांग की है कि जिस किसी से उनका शिकायती पत्र गायब हुआ है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!