Barabanki:
बाराबंकी के रामनगर इलाके में परिवार के साथ किराए के कमरे में रहने वाले एक 17 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की छानबीन कर रही है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां बुढ़वल चौराहा स्थित केनरा बैंक के नीचे शुक्ला कॉलोनी में परिवार के साथ किराए के कमरे में रहने वाले एक 17 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
परिवार के साथ किराए के कमरे में रहता था मृतक
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा निवासी रामकिशोर अहमदाबाद में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता है। उसकी पत्नी अपने तीन पुत्रों 17 वर्षीय वैभव उर्फ रौनक, 14 वर्षीय यश और 12 वर्षीय राजा के साथ बुढ़वल चौराहे पर शुक्ला मार्केट में किराए का कमरा लेकर रहती है और पास पड़ोस के घरों में काम कर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है।
कमरे में लगे लोहे की रॉड से लटका मिला शव
शुक्रवार को रामकिशोर की पत्नी पड़ोस में मांगलिक कार्यक्रम में खाना बनाने गई थी। दूसरे नंबर का पुत्र यश रोज की तरह कार मैकेनिक का काम सीखने गया था। सबसे छोटा पुत्र राजा भी घर पर मौजूद नहीं था। दोपहर करीब 3 बजे जब मां खाना लेकर घर पहुंची तो बाहर बाउंड्री का गेट अंदर से बंद मिला। काफी आवाज लगाने पर भी जब गेट नहीं खुला तो एक छोटे बच्चे को बाउंड्री की दीवार से अंदर उतार कर गेट खुलवाया गया। अंदर जा कर देखा तो कमरे में लगे लोहे की रॉड से रौनक का शव लटक रहा था।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
मां की चीख पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। थाना प्रभारी श्री पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: रेलवे ट्रैक पर ट्रेलर गिरने का मामला — RPF थाने में ट्रेलर चालक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज, 24 घंटे बाद भी नहीं हो सकी क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत
-
Barabanki: सेवानिवृत्त होमगार्ड कर रहा प्लॉट पर अवैध कब्जा, पुलिस बनी मददगार, शिकायत के बावजूद नहीं रुकवा रही निर्माण कार्य
-
Barabanki: गुप्ता कचौड़ी कार्नर की सब्ज़ी में निकली मरी छिपकली, खाने से बिगड़ी युवती की हालत, दुकान मालिक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: आदेश की नाफरमानी पर चढ़ा जज साहब का पारा, अधिशासी अभियंता विद्युत का कार्यालय करा दिया सील, मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















