Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ इलाके में कार चलाना सीखते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक्सीलेटर पर पैर पड़ने से युवक में सामने बैठी अपनी ही मां को रौंद दिया। जिससे उनकी मौत हो गई।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के हैदरगढ़ इलाके के बहुता गांव में रविवार की दोपहर कार चलाना सिखते समय एक्सीलेटर पर पैर पड़ जाने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दरवाजे पर बैठी युवक की मां कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनो ने बिना पुलिस को सूचित किए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
एक्सीलेटर पर पैर पड़ने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक रविवार को बहुता गांव निवासी राकेश तिवारी का दामाद अपनी कार लेकर ससुराल आया हुआ था। राकेश तिवारी का लड़का सूरज अपने जीजा से कार चलाना सिखने लगा। जैसे ही सूरज ने कार स्टार्ट की वैसे ही एक्सीलेटर पर पैर पड़ जाने से कार उछलते हुए दरवाजे पर बैठी सूरज की मां मीनू तिवारी (60 वर्ष) के ऊपर चढ़ गई।

परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए किया अंतिमसंस्कार
इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद परिजन आनन फानन उन्हें इलाज हेतु सीएचसी हैदरगढ़ ले गए। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन बिना पुलिस को सूचित किए शव लेकर घर चले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पूड़ी-सब्ज़ी में मरी छिपकली निकलने से बिगड़ी युवती की हालत, दुकान मालिक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: दरोगा और सिपाही पर घर में अकेली महिला से छेड़छाड़ और गाली गलौज का संगीन आरोप, सीएम योगी और महिला आयोग से मामले की शिकायत
-
Barabanki: पुलिस पर ‘रंगदारी’ मांगने का आरोप, ठेकेदार ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत
-
Barabanki: आदेश की नाफरमानी पर चढ़ा जज साहब का पारा, अधिशासी अभियंता विद्युत का कार्यालय करा दिया सील, मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















