Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ कस्बे में अज्ञात कारणों के चलते परचून की दुकान में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में नगदी समेत साढ़े पांच लाख रुपए कीमत का किराने का सामान जलकर राख हो गया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले की हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सुबेहा तिराहे पर स्थित एक परचून की दुकान में मंगलवार की देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। अग्निकांड की इस घटना में दुकान के गल्ले में रखी नगदी समेत करीब साढ़े पांच लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक कस्बा हैदरगढ़ भटखेड़ा वार्ड निवासी मनीराम यादव की सुबेहा तिराहे पर परचून की दुकान है। मंगलवार को मनीराम एक बारात में शामिल होने अंबेडकर नगर गए हुए थे। देर रात अज्ञात कारणों से उनकी दुकान में आग लग गई। दुकान से उठते धुएं को देख पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी थोड़ी दूर पर रह रहे मनीराम के परिजनो को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने से पहले ही दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया।
मनीराम यादव ने बताया कि अंबेडकरनगर में एक बारात में शामिल होने गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे। रात में उन्हें फोन द्वारा दुकान में आग लगने की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि आग लगने से दुकान में रखे करीब 45 हजार रुपये नकद और लगभग पांच लाख रुपये का किराने का सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: दूल्हे के साथ डांस कर मनाई खुशियां, फिर विदाई से ठीक पहले गायब हो गई दुल्हन, मचा हड़कंप
-
Barabanki: दरोगा और सिपाही पर घर में अकेली महिला से छेड़छाड़ और गाली गलौज का संगीन आरोप, सीएम योगी और महिला आयोग से मामले की शिकायत
-
Barabanki: शादी के सात फेरो और ममता को किया शर्मसार, दो साल के बेटे और पति को छोड़ महिला प्रेमी संग हुई फरार
-
Barabanki: अवैध पार्किंग और अतिक्रमण से यातायात बाधित, शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं; पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















