Barabanki: झाड़ियों में पुआल के नीचे मिला अज्ञात दिव्यांग का कई दिन पुराना शव, हत्या की आशंका से इलाके में सनसनी

Barabanki:

बाराबंकी की दरियाबाद कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में पुआल के नीचे एक अज्ञात दिव्यांग व्यक्ति का कई दिन पुराना शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की छानबीन कर रही है।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले की दरियाबाद कोतवाली इलाके में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां मंगलवार दोपहर करीब दो बजे कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर दरियाबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित जेठौती राजपूतान बाज़ार के निकट झाड़ियों में एक अज्ञात दिव्यांग व्यक्ति का पुआल से ढका कई दिन पुराना शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

 

नहीं हो सकी मृतक की पहचान 

बताया जा रहा है कि झाड़ियों से आ रही तेज दुर्गंध से परेशान स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दरियाबाद पुलिस ने पुआल हटवाया तो अंदर दिव्यांग व्यक्ति का कई दिन पुराना शव और एक व्हीलचेयर बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर एकत्र लोगों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।

 

मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस 

पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

रिपोर्ट – आफताब अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!