Barabanki:
बाराबंकी में दो युवकों ने नाबालिग का लखनऊ तक पीछा कर छेड़खानी की। BJP विधायक ज्ञान तिवारी ने दोनों को पकड़ा और पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले की नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखपेड़ाबाग कॉलोनी में रहने वाले दो युवकों की शर्मनाक हरकत सामने आई है। तुषार वर्मा और प्रांजल सैनी नाम के इन युवकों ने बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक से एक नाबालिग युवती का लखपेड़ाबाग कॉलोनी से लेकर लखनऊ तक पीछा किया। पूरे रास्ते दोनों आरोपी युवती से छेड़छाड़ करते रहे, जिससे वह गंभीर रूप से डर गई।
पीड़िता ने विधायक को फोन कर लगाई मदद की गुहार
छेड़खानी और पीछा किए जाने से घबराई पीड़िता ने तुरंत सीतापुर के सेवता विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी को फोन कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही विधायक अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और लखनऊ में ही सीतापुर रोड पर दोनों युवकों को पकड़ लिया।
पूछताछ में खुलासा — दोनों युवक बाराबंकी के निवासी
विधायक द्वारा की गई पूछताछ में यह सत्यापित हुआ कि तुषार वर्मा और प्रांजल सैनी दोनों ही लखपेड़ाबाग कॉलोनी, नगर कोतवाली क्षेत्र, बाराबंकी के रहने वाले हैं। इसके बाद विधायक ने दोनों शोहदों को सार्वजनिक रूप से खरी खोटी सुनाते हुए लखनऊ पुलिस के अधिकारियों को घटना की पूरी जानकारी दी और दोनों को मौके पर पहुंची पुलिस टीम के हवाले कर दिया।
विधायक ने दिए सख्त निर्देश
ज्ञान तिवारी ने पुलिस को निर्देश दिया कि नाबालिग पीड़िता का बयान दर्ज कर दोनों आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
देखे घटना का वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है और पुलिस पर कड़ी कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: 77 अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर सील, DM के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई; मचा हड़कंप
-
Barabanki: सपा नेता और पूर्व मंत्री के करीबी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल
-
Barabanki: क्रिकेटर विपराज निगम मामले में नया मोड़, महिला क्रिकेटर ने लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप
-
Barabanki: ₹50 हजार के कर्ज पर तीन साल में चुकाया ₹1.62 लाख ब्याज — फिर भी सूदखोर ने हड़प लिए लाखों के जेवर, केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















