Barabanki: गूगल-पे पर आया ₹8000 आने का मैसेज, चेक करते ही खाते से उड़ गई रकम — शिकायत पर धमका रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बोली “जाओ CM से कर दो शिकायत”

Barabanki:

बाराबंकी में ऑनलाइन ठगी का मामला! महिला के खाते से पैसे उड़ने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्री और उसके पुलिसकर्मी पति ने घर जाकर दी धमकी — बोली “जाओ CM से शिकायत कर लो।” पुलिस जांच में जुटी।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले में एक महिला के साथ ऑनलाइन ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बम्हरौली गांव की रहने वाली महिला को मोबाइल पर “पैसा आने का मैसेज” मिला, लेकिन चेक करते ही खाते से ₹2450 गायब हो गए।

जब महिला ने शिकायत की तो स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री और उसके पुलिसकर्मी पति ने घर पहुंचकर उसे धमकाया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपमानित किया।

 

ऑनलाइन ठगी का शिकार बनी ग्रामीण महिला

पीड़िता रिंकी पत्नी रामतीरथ ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 7 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 12:45 बजे उसके मोबाइल पर एक फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को पुष्टाहार विभाग, जिला बाराबंकी का कर्मचारी बताया और कहा कि उसकी बेटी के खाते में सरकारी योजना के तहत पैसा आने वाला है। महिला ने जब पूछा कि उसका नंबर उसे कैसे मिला, तो ठग ने जवाब दिया कि यह नंबर आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा मैडम ने दिया है।

शक होने पर महिला ने तुरंत फोन काट दिया और कार्यकत्री रेखा से संपर्क करने की कोशिश की। कार्यकत्री ने कहा कि “वह अभी व्यस्त है” और फोन काट दिया। कुछ देर बाद महिला को एक और फोन आया जिसमें कहा गया कि “देखो पैसा आ गया है।”

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

जब महिला ने अपने भतीजे सुजीत कुमार से मोबाइल चेक करवाया, तो गूगल पे पर ₹8000 आने का मैसेज दिखा। लेकिन जैसे ही उसने अकाउंट चेक किया, उसके खाते से ₹2450 की कटौती हो चुकी थी।

 

ठग ने और पैसे डालने का बनाया दबाव 

महिला के पति रामतीरथ ने ठग को कॉल किया तो उसने कहा कि “₹2000 और डालो, ₹500 आंगनबाड़ी कार्यकत्री को भेजो, वरना तुम्हारा पैसा वापस नहीं मिलेगा।” इस पर महिला ने तुरंत आंगनबाड़ी कार्यकत्री से बात की, तो उसने कहा कि उसने “गलती से किसी को अपनी आईडी-पासवर्ड दे दी थी।”

महिला ने ठगी की शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, 181 पुष्टाहार विभाग, और स्थानीय पुलिस को की।

 

घर पहुंची शिकायत से नाराज़ कार्यकत्री, दी धमकी

शिकायत से नाराज़ आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने पति (जो कि पुलिस विभाग में तैनात हैं) के साथ पीड़िता के घर पहुंच गई।
महिला का आरोप है कि दोनों ने घर में घुसकर धमकाया और कहा — “जाओ, चाहे मुख्यमंत्री से शिकायत कर लो, हमारा कुछ नहीं बिगड़ सकता।”

इतना ही नहीं, उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया और कहा — “तुम्हारा स्टेटस ही क्या है जो हमसे बात कर सको।”

 

पुलिस जांच में जुटी, कार्रवाई का भरोसा

घटना से आहत पीड़िता ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। हैदरगढ़ कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

ग्रामीणों में नाराज़गी

गांव के लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी योजनाओं के नाम पर इस तरह की ठगी आए दिन बढ़ रही है, और विभागीय लापरवाही से लोग परेशान हैं।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!