Barabanki: हरिजन आबादी की भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा, नायब तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व और पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई 

Barabanki:

बाराबंकी के रामनगर तहसील क्षेत्र के चुरौलिया गांव में हरिजन आबादी की भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया। नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने धारा 67 के तहत कार्रवाई की।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले की रामनगर तहसील के चुरौलिया गांव में हरिजन आबादी की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जों को हटवाया।

टीम ने अस्थाई झोपड़ियों को ध्वस्त कराया और स्थाई निर्माणों पर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत कार्रवाई शुरू की।

 

शिकायत पर हुई प्रशासनिक कार्रवाई

ग्राम चुरौलिया निवासी रामराज सहित कई ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से लिखित शिकायत की थी कि गांव में हरिजन आबादी के लिए आरक्षित भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने जांच कराई।

शनिवार सुबह नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और त्रिलोकपुर चौकी पुलिस की संयुक्त टीम गांव पहुंची। जांच में पाया गया कि गांव के ही ननकऊ, महेश और रामानंद सहित अन्य लोगों ने हरिजन भूमि के एक हिस्से पर अस्थाई झोपड़ियां और स्थाई निर्माण कर लिया था।

 

धारा 67 के तहत कार्रवाई

नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने मौके पर टीम को तत्काल अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए। राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत कार्रवाई करते हुए हरिजन आबादी की भूमि पर बनी झोपड़ियों को हटवाया गया और स्थाई निर्माणों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए।

  • क्या है राजस्व संहिता की धारा 67: यह धारा सरकारी या ग्राम समाज की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने और कब्जाधारी के विरुद्ध जुर्माना वसूली की प्रक्रिया से संबंधित है।
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

Barabanki: हरिजन आबादी की भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा, नायब तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व और पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई 

नायब तहसीलदार ने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि हरिजन आबादी की भूमि को मुक्त कराया जाए ताकि
वास्तविक पात्र परिवारों को उसका लाभ मिल सके।

 

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात

अभियान के दौरान त्रिलोकपुर चौकी पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही। किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी प्रकार का कब्जा न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

अभियान से ग्रामीणों में खुशी

अवैध कब्जे हटने के बाद गांव के मूल निवासियों और हरिजन समाज में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई से लंबे समय से चल रही भूमि विवाद की समस्या का समाधान हुआ है। उन्होंने नायब तहसीलदार और पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।


🧾 रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!