Barabanki:
बाराबंकी के बुढ़वल स्टेशन के पास गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के D6 कोच से धुआं उठने पर यात्रियों में मचा हड़कंप। तकनीकी टीम ने समय रहते खराबी दुरुस्त की, बड़ा हादसा टला।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
गोरखपुर से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (Train No. 15031) में उस समय अफरातफरी मच गई जब बुढ़वल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के एक कोच से अचानक धुआं उठने लगा। आग की आशंका से यात्री घबरा गए और ट्रेन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई करते हुए तकनीकी खराबी को दूर किया गया। इसके बाद ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया।
बुढ़वल स्टेशन के पास रुकी ट्रेन
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही बुढ़वल रेलवे जंक्शन से पहले ओवरब्रिज के समीप पहुंची, तभी कोच संख्या D6 के पहियों से तेज धुआं निकलने लगा। यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे कर्मचारियों को दी।
बुढ़वल रेलवे जंक्शन मास्टर ने घटना की जानकारी मिलने पर तकनीकी टीम को मौके पर भेजा, जिसने स्थिति का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि ब्रेक शूज चिपक जाने के कारण ट्रेन के पहियों से धुआं उठ रहा था। टीम ने तुरंत ब्रेक सिस्टम को सामान्य करते हुए ट्रेन को तकनीकी रूप से सुरक्षित घोषित किया।
लगभग 40 मिनट रुकी रही ट्रेन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन करीब 38 से 40 मिनट तक बुढ़वल स्टेशन के पास रुकी रही, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया था। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें पहले आग लगने की आशंका हुई, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य होने पर राहत की सांस ली।
बुढ़वल रेलवे चौकी प्रभारी जयंत दुबे ने बताया कि यात्रियों द्वारा चेन पुलिंग किए जाने से ट्रेन रुकी थी, और ब्रेक शूज के चिपकने के कारण धुआं उठा था। तकनीकी समस्या को ठीक करने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।
यात्रियों में दहशत, रेलवे की त्वरित कार्रवाई से टला हादसा
इस घटना ने एक बार फिर रेल सुरक्षा और ट्रेन रखरखाव व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि रेलवे कर्मियों की समय रहते की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों ने राहत की सांस ली और तकनीकी टीम की तत्परता की सराहना की।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: थाना प्रभारी पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों से सांठगांठ और पीड़िता को धमकाने का आरोप, एसपी ने दर्ज कराई थी FIR
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
-
Barabanki: सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी; युवक को थमाया फर्जी वीजा, पैसा वापस मांगने पर पिता से मारपीट — पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR
-
Barabanki: कोतवाली के बाहर से सिपाही की बाइक उड़ाकर रायबरेली में दंपति से की लूट — पुलिस ने गोली मारकर किया गिरफ्तार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















