Barabanki:
बाराबंकी के राजकीय इंटर कॉलेज सुबेहा में आयोजित कैरियर गाइडेंस मेले में छात्रों को कृषि, डेयरी, फार्मेसी, पुलिस सेवा और उच्च शिक्षा से जुड़े करियर विकल्पों की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने छात्रों को सफलता के मार्ग दिखाए।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज सुबेहा में एक भव्य कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, डेयरी, फार्मेसी, पुलिस सेवा, विद्युत विभाग और उच्च शिक्षा से संबंधित करियर अवसरों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ और आयोजन
मेले का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं प्रधानाचार्य डॉ. यादव ने की, जबकि संचालन श्रीमती रक्षा शुक्ला ने किया।
इस पूरे आयोजन को नोडल शिक्षक डॉ. रिपुदमन सिंह ने व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराया।
विशेषज्ञों ने दी करियर संबंधी जानकारी
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्रों को विस्तृत जानकारी दी —
- कृषि विभाग से वीरेंद्र कुमार ने आधुनिक कृषि तकनीकों पर प्रकाश डाला।
- डेयरी विशेषज्ञ संदीप कुमार ने डेयरी उद्योग में रोजगार की संभावनाओं पर चर्चा की।
- फार्मेसी विशेषज्ञ अभिचल श्रीवास्तव ने मेडिकल फील्ड में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी।
- पुलिस सेवा के बारे में उपनिरीक्षक संतोष सिंह और छोटे लाल ने विद्यार्थियों को परीक्षा प्रक्रिया व चयन प्रणाली के बारे में बताया।
- विद्युत विभाग से भवानी प्रसाद यादव और सर्वेश यादव ने तकनीकी व एमबीए जैसे उच्च शिक्षा विकल्पों पर जानकारी साझा की।
प्रधानाचार्य का संबोधन और धन्यवाद ज्ञापन
प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि आज के युग में छात्रों के पास करियर के अनेक विकल्प हैं, बस आवश्यक है सही दिशा में मेहनत और मार्गदर्शन की। उन्होंने सभी विशेषज्ञों, अतिथियों और उपस्थित शिक्षकों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस मौके पर सभासद जयप्रकाश रावत, प्रदीप गुप्ता, केतार बाबू मौर्य, डॉ. रामचंद्र पांडे, प्रदीप कुमार, जितेंद्र यादव, अतुल कुमार, दान बहादुर, कौशलेंद्र, गायत्री, खुशबू, श्रीमती रोशनी, और कार्यालय स्टाफ से श्यामपता प्रसाद, राम तीरथपाल, रामसेवक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: CDO की फटकार के बाद मात्र 3 घंटे में बन गया 10 माह से लंबित मृत्यु प्रमाण पत्र — पीड़ित ने जताया आभार
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
-
Barabanki: ई-रिक्शा चार्ज करने को लेकर पेट्रोल पंप पर मारपीट और फायरिंग, गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल
-
Barabanki: युवक ने AI से तस्वीर बनाकर उड़ाई बब्बर शेर आने की अफ़वाह, मची खलबली, वन विभाग ने किया भंडाफोड़
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















