Barabanki:  लघु सिंचाई विभाग के अभियंता पर फर्जीवाड़े का आरोप, जांच की मांग पर अड़े किसान, दिया धरना

Barabanki:

बाराबंकी में लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह पर भ्रष्टाचार और फर्जी भुगतान के आरोपों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने गन्ना दफ्तर प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। किसान निष्पक्ष जांच, अभियंता के स्थानांतरण और वित्तीय अधिकार खत्म करने की मांग पर अड़े हैं। एसडीएम से हुई वार्ता विफल, जांच समिति के गठन तक धरना जारी रहेगा।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जनपद बाराबंकी में सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का आलम चरम पर है। इसी कड़ी में लघु सिंचाई विभाग में बोरिंग योजना सहित कई परियोजनाओं में घोटाले के आरोप लगने पर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने गन्ना दफ्तर प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों ने विभागीय अभियंता पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

 

किसानों का आरोप — अभियंता के संरक्षण में भ्रष्टाचार

जानकारी के मुताबिक, लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह पर “उथली नलकूप योजना”, “मध्यम गहरी बोरिंग योजना”, “हौज नाली निर्माण योजना” और “वर्षा जल संचयन योजना” में भारी वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।
किसान संगठन का कहना है कि जब तक इन आरोपों की निष्पक्ष जांच पूरी नहीं होती, तब तक अभियंता को तत्काल प्रभाव से जिले से स्थानांतरित किया जाए और उनके वित्तीय अधिकार समाप्त किए जाएं।

 

किसानों की प्रमुख मांगें
  1. वर्ष 2025-26 में सभी ब्लॉकों में किए गए बोरिंग कार्यों की जांच किसी स्वतंत्र विभाग से कराई जाए।
  2. 20 बोरिंगों की सूची जारी कर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
  3. उथली नलकूप योजना में दी गई सामग्री की गुणवत्ता जांच उत्तर प्रदेश से बाहर की प्रयोगशाला से कराई जाए।
  4. हौज-नाली निर्माण में सप्लाई की गई सामग्री के नमूनों की भी जांच कराई जाए।
  5. जांच समिति में भाकियू भानू के कम से कम पांच पदाधिकारियों की मौजूदगी अनिवार्य की जाए।
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

 

 

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अभियंता राकेश कुमार

किसानों ने कहा कि अभियंता राकेश कुमार सिंह ने फर्जी ट्रायल और भुगतान के माध्यम से सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। किसानों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच किसी अन्य विभागीय अधिकारी से कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

 

वार्ता असफल, धरने पर अड़े किसान

धरने का नेतृत्व कर रहे भाकियू भानू मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा ने कहा कि “जब तक दोषी अभियंता पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा।”

पहली वार्ता के दौरान एसडीएम सदर आनंद तिवारी किसानों से बातचीत कर लौट गए क्योंकि सहमति नहीं बन पाई।

शाम को पुनः एसडीएम और पुलिस अधिकारियों ने स्थल पर पहुंचकर किसानों से बातचीत की और ज्ञापन प्राप्त किया। हालांकि किसानों ने स्पष्ट कर दिया कि जांच समिति के गठन तक धरना अनवरत जारी रहेगा।

इस मौके पर भाकियू के प्रदेश महासचिव रणवीर सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष सोनू शर्मा, महामंत्री मो. खालिद खान, अनुराग, क्षितिज वर्मा समेत सैकड़ों किसान और महिलाएं मौजूद रहीं।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!