Barabanki: दवा समझकर कीटनाशक पीने से बिगड़ी विवाहिता की हालत —  सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर

Barabanki:

बाराबंकी समाचार: हैदरगढ़ क्षेत्र के चौबीसी गांव में एक महिला ने गलती से दवा समझकर कीटनाशक पी लिया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया। पढ़ें पूरी खबर।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने गलती से दवा समझकर कीटनाशक (बुटास) पी लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

दवा की जगह पी ली कीटनाशक

जानकारी के अनुसार, कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के चौबीसी गांव निवासी रानू की 28 वर्षीय पत्नी रामकुमारी बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे, उसने दवा समझकर जानवरों की चपटी मारने वाली दवाई (बुटास) पी ली।

कुछ ही देर में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी — उसे उल्टियां होने लगीं और सांस लेने में दिक्कत हुई।

 

गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

घटना की जानकारी होते ही पति रानू ने बिना देरी किए रामकुमारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैदरगढ़ पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रामकुमारी की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

 

ग्रामीणों को दी सावधानी की नसीहत

घटना के बाद गांव में चर्चा का माहौल है। डॉक्टर ने बताया कि कई बार ग्रामीण घरों में दवाइयाँ और कीटनाशक एक साथ रख देते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं घटती हैं। उन्होंने ग्रामीणों को दवाइयों और जहरीले पदार्थों को अलग-अलग स्थान पर रखने की सलाह दी है।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

यह भी पढ़ें..

 

 

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!