Barabanki: झगड़ा करने से रोका तो शराब के नशे में धुत दो सगे भाइयों ने बुजुर्ग महिला को लात-घूंसो से पीटा, केस दर्ज 

Barabanki:

बाराबंकी समाचार: सुबेहा थाना क्षेत्र के मठ मजरे गेरावा गांव में शराब के नशे में दो भाइयों ने बुजुर्ग महिला को झगड़ा रोकने पर पीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पढ़ें पूरी खबर।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के सुबेहा थाना क्षेत्र के मठ मजरे गेरावा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में धुत दो सगे भाइयों ने एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी। महिला ने उन्हें झगड़ा करने से रोका था, जिससे नाराज होकर दोनों ने हमला कर दिया।

पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर सुबेहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

आरोपियों ने लात-घूंसों से की पिटाई

गांव निवासी धनराज मिश्रा के अनुसार, उनकी दादी कलावती उन्हें बुलाने घर से बाहर आई थीं। इस दौरान गांव के टोनी और मोती पुत्रगण जगऊ, जो शराब के नशे में थे, एक-दूसरे से गाली-गलौज और झगड़ा कर रहे थे।

कलावती ने उन्हें समझाया और कहा कि “लड़ाई-झगड़ा मत करो, घर चले जाओ।” लेकिन यह सलाह उन नशे में धुत भाइयों को नागवार गुज़री और उन्होंने बुजुर्ग महिला पर ही हमला कर दिया।

दोनों आरोपियों ने लात-घूंसों से पिटाई कर दी, जिससे कलावती को गंभीर चोटें आईं।

 

मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

घटना के बाद परिजन घायल महिला को थाने लेकर पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह ने बताया — “परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल महिला का मेडिकल परीक्षण करवाकर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

यह भी पढ़ें..

 

 

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!