Barabanki:
बाराबंकी में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने बड़ेल नहर के पास पटाखा बाजार का उद्घाटन किया। दीपावली पर उमड़ी भीड़, लाखों की बिक्री की उम्मीद।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
दीपावली पर्व की रौनक पटाखों के बिना अधूरी मानी जाती है। इस परंपरा को जीवंत रखने के लिए नगर की बड़ेल नहर के पास रविवार को पटाखा बाजार का भव्य उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने फीता काटकर बाजार का शुभारंभ किया। मौके पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता, स्थानीय व्यापारी और पटाखा खरीददार मौजूद रहे।
राजीव गुप्ता बब्बी ने कराया पटाखा बाजार का आयोजन
हर वर्ष की तरह इस बार भी पटाखा बाजार का आयोजन व्यापारी नेता राजीव गुप्ता बब्बी की अगुवाई में किया गया है। बाजार में लगी दुकानों पर फुलझड़ी, अनार, चकरी, महताब, रॉकेट, बम और रंग-बिरंगे पटाखों की भरमार है।
बाराबंकी ही नहीं, बल्कि लखनऊ और आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में खरीदार बाजार पहुंच रहे हैं।
व्यापारी राजीव गुप्ता बब्बी ने बताया कि, “बाजार की पूरी व्यवस्था प्रशासन की अनुमति के साथ सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर की गई है। पहले ही दिन लाखों रुपये की बिक्री की उम्मीद है।”
पूर्व मंत्री ने दी शुभकामनाएं, कहा – दीप जलाएं पर सुरक्षा के साथ
पटाखा बाजार के उद्घाटन के मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि दीपावली का पर्व खुशी, भाईचारे और सद्भाव का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि, “दीपावली का त्योहार पूरे देश और दुनिया में उल्लास के साथ मनाया जाता है। समाज में प्रेम और एकता का दीप हमेशा जलता रहना चाहिए।”
पूर्व मंत्री ने आयोजक राजीव गुप्ता बब्बी और सभी व्यापारियों को बधाई दी और कहा कि इस तरह का बाजार लगाना आसान नहीं होता — इसके लिए प्रशासनिक अनुमति और कई कागजी प्रक्रियाएं पूरी करनी पड़ती हैं। उन्होंने सभी से सुरक्षित और पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर दीपावली मनाने की अपील की।
लोगों में दिखा उत्साह
उद्घाटन के साथ ही बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी अपनी पसंद के पटाखे खरीदते नजर आए। व्यापारियों के चेहरे पर बिक्री को लेकर उत्साह झलक रहा था।

📝 रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: 35 लाख का लोन पास कराने बैंक पहुंची ‘जज’ साहिबा — कागज़ देख ठनका बैंक मैनेजर का माथा, फिर एक फोन कॉल और….
-
Barabanki: सूदखोरों के खिलाफ भाकपा का हल्ला बोल, व्यापारी नीरज जैन आत्महत्या प्रकरण में गिरफ्तारी की मांग तेज
-
Barabanki: देवा मेला में अव्यवस्थाओं और चोर-उचक्कों का बोलबाला; मेला स्टैण्ड से श्रद्धालु की बाइक चोरी, सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
-
Barabanki: दरियाबाद पुलिस का अजब-गज़ब कारनामा, गौ तस्करी का विरोध करने वालों पर ही दर्ज कर दी FIR — गौ तस्करों पर पुलिस की मेहरबानी बनी चर्चा का विषय
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















