Barabanki: अब पैरामेडिकल कोर्स की मान्यता को लेकर विवादों में घिरी श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी, ABVP ने डीएम कार्यालय का किया घेराव, आंदोलन का दिया अल्टीमेटम 

Barabanki:

अभाविप कार्यकर्ताओं ने SRMU विश्वविद्यालय में बी.वॉक पाठ्यक्रम की अनियमितताओं को लेकर डीएम बाराबंकी को ज्ञापन सौंपा, दोषियों पर कार्रवाई की मांग।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (SRMU) के बी.वॉक (ओटीटी/एमएलटी) पाठ्यक्रम में चल रही गंभीर अनियमितताओं और छात्रों के भविष्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ के विरोध में शुक्रवार को जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अभाविप ने दोषी संस्थान और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बी.वॉक कोर्स की मान्यता को लेकर छात्रों में असमंजस

विद्यार्थी परिषद ने बताया कि पिछले महीने अभाविप द्वारा SRMU में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ आंदोलन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों से उनके संचालित पाठ्यक्रमों की वैधता को लेकर शपथपत्र लेने का निर्देश जारी किया था।

इसके बावजूद SRMU द्वारा संचालित बी.वॉक पाठ्यक्रम की स्थिति आज भी अस्पष्ट बनी हुई है। विश्वविद्यालय प्रशासन और उससे जुड़ी विरोहन एजेंसी एक-दूसरे पर दोष मढ़ते हुए छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

 

डिग्री मान्यता पर उठे सवाल

ज्ञापन में अभाविप ने बताया कि प्रवेश के समय छात्रों को यह विश्वास दिलाया गया था कि बी.वॉक (ओटीटी/एमएलटी) पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) और पैरामेडिकल काउंसिल से मान्य है।
लेकिन कोर्स पूर्ण होने के बाद विद्यार्थियों को न तो पंजीकरण संख्या मिली और न ही किसी मान्यता प्राप्त संस्था से प्रमाण पत्र जारी हुआ।

इसके चलते छात्रवृत्ति, उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरों से छात्र वंचित हो गए हैं, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

Barabanki: अब पैरामेडिकल कोर्स की मान्यता को लेकर विवादों में घिरी श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी, ABVP ने डीएम कार्यालय का किया घेराव, आंदोलन का दिया अल्टीमेटम 

अभाविप ने की कठोर कार्रवाई की मांग

अभाविप श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष सत्यव्रत मणि त्रिपाठी ने कहा कि—

“छात्रों के भविष्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। SRMU प्रशासन की लापरवाही से छात्रों को मानसिक और शैक्षणिक दोनों स्तर पर नुकसान हो रहा है। यदि शासन-प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो अभाविप व्यापक आंदोलन शुरू करेगा।”

 

इस दौरान लखनऊ पूर्व भाग के जिला संयोजक आशुतोष राय, उपाध्यक्ष अमित सिंह चौहान, साक्षात श्रीवास्तव, रुद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद  / उस्मान

स्पेशल रिपोर्ट: देवा मेला में श्रद्धालुओं की जेब पर प्रशासनिक डाका 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!