Barabanki: दर्जन भर मुकदमों में वांछित शातिर अपराधी हॉफ एनकाउंटर में गिरफ्तार, पैर में लगी पुलिस की गोली

Barabanki:

बाराबंकी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 18 मुकदमों में वांछित अपराधी अफजल गिरफ्तार। आत्मरक्षा में हुई फायरिंग में अपराधी के पैर में गोली लगी।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। स्वाट, सर्विलांस और थाना सतरिख पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात मुठभेड़ के दौरान एक दर्जन मुकदमों में वांछित अपराधी अफजल पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम ढिंढौरा मजरे सलारपुर थाना देवा को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षा में की गई पुलिस फायरिंग में अपराधी अफजल के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 16 अक्टूबर 2025 की रात स्वाट/सर्विलांस व थाना सतरिख पुलिस टीम क्षेत्र में चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सतरिख पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट (धारा 3(1)) में वांछित आरोपी अफजल दुल्हीपुर साइफन, चौपुला के पास छिपा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की और गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल अपराधी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, तथा चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया।

बरामदगी:
  1. एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर
  2. एक अदद जिंदा व एक खोखा कारतूस
  3. एक अदद चोरी का मोबाइल फोन
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

 

पुलिस के अनुसार, बरामद मोबाइल 9 अगस्त 2025 को थाना मसौली क्षेत्र के नयागांव में एक घर से चोरी किया गया था, जिसके संबंध में मुकदमा संख्या 361/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस दर्ज है।

 

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:

अफजल के खिलाफ जनपद बाराबंकी व अयोध्या के विभिन्न थानों में 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, अवैध हथियार बरामदगी, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और करीब एक दर्जन गंभीर मामलों में वांछित था।

 

पुलिस का बयान:

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / अली चांद 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

और पढ़ें

error: Content is protected !!