Lucknow: राजधानी में साइबर ठगों का कहर! लोकतंत्र सेनानी सहित पांच लोगों से ₹16.53 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

Lucknow: राजधानी में साइबर ठगों का कहर! लोकतंत्र सेनानी सहित पांच लोगों से ₹16.53 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

Lucknow:

“लखनऊ में साइबर फ्रॉड का कहर! लोकतंत्र सेनानी विद्या देवी समेत पांच लोगों से ₹16.53 लाख की ठगी। एटीएम कार्ड बदलकर की गई निकासी, पुलिस CCTV खंगाल रही है।”

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)।

राजधानी लखनऊ में साइबर फ्रॉड और एटीएम ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते कुछ दिनों में जानकीपुरम, गोमतीनगर, इंदिरानगर और पीजीआई थाना क्षेत्रों से पांच बड़े मामलों में कुल ₹16.53 लाख की ठगी की शिकायतें दर्ज हुई हैं। इनमें सबसे गंभीर मामला लोकतंत्र सेनानी और वृंदावन योजना निवासी 85 वर्षीय विद्या देवी श्रीवास्तव का है, जिनके खाते से एटीएम कार्ड बदलकर ₹1,66,498 की अवैध निकासी और खरीदारी की गई।

 

एटीएम कार्ड बदलकर 85 वर्षीय महिला के खाते से उड़ाए ₹1.66 लाख

जानकारी के मुताबिक, विद्या देवी श्रीवास्तव ने 4 सितंबर को PNB आकाश एनक्लेव एटीएम से ₹25,000 की निकासी की थी। उसी दौरान जालसाजों ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। कुछ दिनों बाद जब उन्होंने बैंक स्टेटमेंट देखी, तो हैरान रह गईं — क्योंकि 9 से 14 सितंबर के बीच उनके कार्ड से लगातार विभिन्न शहरों के एटीएम और POS मशीनों से निकासी और खरीदारी की गई थी।

बैंक स्टेटमेंट के अनुसार, कार्ड का इस्तेमाल लखनऊ-तेलीबाग, फैजाबाद-OATM, गाजियाबाद-जौहरी एनक्लेव, शिकोहाबाद-सुभाष तिराहा और लुलु मॉल के Oasis Retails (LEVIS) जैसे स्थानों पर हुआ। कुल मिलाकर ₹1,66,498 की रकम ठगों ने उड़ा ली।

विद्या देवी ने बताया कि उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर में रिचार्ज खत्म होने के कारण बैंक से ट्रांजैक्शन अलर्ट समय पर नहीं मिले, जिससे फ्रॉड का पता देर से चला।

 

पीजीआई कोतवाली में FIR दर्ज, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

विद्या देवी की शिकायत पर पीजीआई कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब बैंक और एटीएम बूथों के CCTV फुटेज, साथ ही लुलु मॉल के Oasis Retails स्टोर के कैमरे खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि एटीएम कार्ड किसने बदला और निकासी किसने की।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

FIR में संदिग्ध व्यक्ति पंकज (उन्नाव निवासी) के खाते का भी जिक्र है, जिसके माध्यम से ठगी की रकम ट्रांसफर होने की बात सामने आई है।

Lucknow: राजधानी में साइबर ठगों का कहर! लोकतंत्र सेनानी सहित पांच लोगों से ₹16.53 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

शहर में एक हफ्ते में पांच लोगों से ₹16.53 लाख की ठगी

विद्या देवी का मामला लखनऊ में हालिया दिनों में सामने आए कई साइबर अपराधों में से एक है। इसी अवधि में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई लोगों को निशाना बनाया गया —

  • जानकीपुरम निवासी राहुल सिंह को टेलीग्राम ग्रुप “Freelance Job” के झांसे में ₹11.92 लाख ट्रांसफर कराए गए।
  • गोमतीनगर के प्रथम शर्मा से फर्जी फ्रेंचाइज़ी ऑफर के नाम पर ₹1.35 लाख ठगे गए।
  • इंदिरानगर निवासी देवयानी माथुर से इंस्टाग्राम पर वर्क-फ्रॉम-होम के नाम पर ₹2.50 लाख की ठगी हुई।
  • रॉयल सिटी निवासी अर्चना दीक्षित को फेसबुक मैसेंजर पर धमकी देकर ₹10,000 ऐंठ लिए गए।

 

इन सभी मामलों को मिलाकर ठगी की कुल राशि ₹16.53 लाख बनती है।

 

साइबर ठगों की नई तरकीबें: फेक जॉब ऑफर, सोशल मीडिया फ्रॉड और एटीएम ट्रिक

विशेषज्ञों के अनुसार, साइबर अपराधी अब सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं। कभी वर्क-फ्रॉम-होम या ऑनलाइन जॉब का लालच दिया जाता है, तो कभी एटीएम कार्ड ट्रिक या फ्रेंचाइज़ी ऑफर के ज़रिए ठगाई की जा रही है।

Lucknow: राजधानी में साइबर ठगों का कहर! लोकतंत्र सेनानी सहित पांच लोगों से ₹16.53 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़े

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) और स्थानीय पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, लखनऊ में साइबर फ्रॉड के मामलों में तेज़ी से इज़ाफा हुआ है। पिछले कुछ महीनों में STF और साइबर सेल ने कई गिरोहों का भंडाफोड़ किया है, लेकिन मामलों की संख्या जनसंख्या के अनुपात में अब भी चिंताजनक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

पुलिस का कहना है कि नागरिकों को चाहिए कि वे अनजान कॉल, फर्जी लिंक और संदिग्ध जॉब ऑफर से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध लेनदेन की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या www.cybercrime.gov.in पर दें।


 

रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!