Barabanki:
बाराबंकी का देवा मेला 2025 08 से 17 अक्टूबर तक आयोजित होगा। सूफी नाइट, मेगा नाइट, मुशायरा, कवि सम्मेलन, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले को खास बनाएंगे। सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतज़ाम।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला 2025 इस बार और भी खास होने जा रहा है। 08 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस 10 दिवसीय मेले में आध्यात्मिकता, कला, खेल, साहित्य और संस्कृति का अद्भुत संगम दिखाई देगा।
उद्घाटन और समापन
- उद्घाटन : 08 अक्टूबर को शाम 5 बजे डीएम बाराबंकी शशांक त्रिपाठी की धर्मपत्नी श्रीमती शैलजा त्रिपाठी शेख मुहम्मद हसन गेट पर फीता काटकर भव्य शुरुआत करेंगी।
- समापन : 17 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी की धर्मपत्नी श्रीमती संपदा विजयवर्गीय इको-फ्रेंडली आतिशबाज़ी छोड़कर मेले का समापन करेंगी।
खास आकर्षण
- सूफी नाइट : मशहूर गायिका ज्योति नूरान अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगी।
- मेगा नाइट : इंडियन आइडल फेम सलमान अली अपनी प्रस्तुति देंगे।
- मानस भजन : सुप्रसिद्ध गायक किशोर चतुर्वेदी प्रस्तुति देंगे।
- म्यूजिक कॉन्फ्रेंस : कुलदीप चौहान, दिव्यांशी मौर्य, जुबेर हाशमी, जमाल खान और हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव मंच पर रंग जमाएंगे।
साहित्यिक महफिल
- मुशायरा : इस बार के मुशायरे में देश के नामचीन शायर शिरकत करेंगे जिनमें ताहिर फ़राज़, अज़्म शाकिरी, नदीम शाद, शबीना अदीब, जौहर कानपुरी आदि शामिल हैं।
- कवि सम्मेलन : मंच पर शंभू शिखर, नीलोत्पल मृणाल, विनीत चौहान, मणिका दूबे, कृति चौबे, गजेन्द्र प्रियांशु अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस बार पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता, बॉडी बिल्डिंग शो और महिला फैशन शो शामिल किए जा रहे हैं। साथ ही परंपरागत खेलों – कुश्ती, कबड्डी, हॉकी, बैडमिंटन – के मुकाबले होंगे।
बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, रंगोली, नृत्य, बिरहा, कव्वाली, लोकगीत और कथक नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
दिनवार कार्यक्रम की झलक
- 08 अक्टूबर : बिरहा, संगीत व नृत्य प्रस्तुतियां
- 09 अक्टूबर : हॉकी मुकाबले, बॉडी बिल्डिंग शो
- 10 अक्टूबर : कव्वाली, सीरतुन्नबी, लोकनृत्य
- 12 अक्टूबर : कुश्ती, कबड्डी, क्रिकेट व कवि सम्मेलन
- 15 अक्टूबर : भोजपुरी गायन और ऐतिहासिक मुशायरा
- 16 अक्टूबर : फैशन परेड और मेगा नाइट विद सलमान अली
- 17अक्टूबर : पुरस्कार वितरण, लेजर शो व इको-फ्रेंडली आतिशबाज़ी
सुरक्षा और सुविधाएं
- मेले को 5 जोन और 23 सेक्टर में बांटा गया है।
- 2000 से अधिक पुलिसकर्मी, महिला पुलिस बल और पीआरवी गाड़ियां तैनात होंगी।
- 150 CCTV कैमरे और ड्रोन निगरानी करेंगे।
- स्वास्थ्य विभाग की टीमें, एम्बुलेंस और अग्निशमन दल 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे।
- जायरीन के लिए पेयजल, स्वच्छता, पार्किंग और जनसुविधाएं विशेष रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी।
रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: 50 करोड़ बीमा क्लेम के लिए बेटे ने रची माता-पिता और पत्नी की मौत की साजिश, पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार
-
Barabanki: आरोपी लेखपाल को ही बना दिया ‘जांच अधिकारी’, अधिकारियों की लापरवाही से जनसुनवाई पोर्टल मजाक बना
-
Barabanki: ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर तोड़ने पर बवाल, आरोपी के घर तोड़फोड़, गांव में पुलिस-पीएसी तैनात
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
-
Barabanki: भाजपा नेता पर गौवंशीय पशुओं की तस्करी के आरोप में FIR, तस्करों के पास मिला सरकारी कैटल कैचर वाहन, मचा बवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















