Barabanki:
बाराबंकी के बांसा दुर्गा पूजा पंडाल में मिशन शक्ति 5.0 के तहत बूथ का उद्घाटन। सीओ गरिमा पंत ने महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। नवरात्र और त्योहारों पर महिला पुलिस की विशेष तैनाती।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
नवरात्रि के पावन अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा और जागरूकता पर ज़ोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बांसा के दुर्गा पूजा पंडाल में बुधवार की देर रात विशेष बूथ का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत ने फीता काटकर किया।
महिलाओं और किशोरियों को किया जागरूक, दी जानकारी
उद्घाटन के दौरान सीओ गरिमा पंत ने पंडाल में मौजूद महिलाओं और किशोरियों को मिशन शक्ति से जुड़ी योजनाओं और टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 और एम्बुलेंस 108 नंबर साझा करते हुए कहा कि किसी भी समस्या की स्थिति में महिलाएं और बालिकाएं तुरंत इन सेवाओं का लाभ लें।
नवरात्र और त्योहारों पर बढ़ेगी महिला सुरक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार नवरात्र और अन्य पर्व-त्योहारों पर मंदिरों, धार्मिक स्थलों और मेलों में महिला सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है।
इसके तहत महिला पुलिस की विशेष तैनाती के साथ-साथ एंटी रोमियो स्क्वॉड को और अधिक सक्रिय किया गया है। दुर्गा पूजा पंडालों में स्थापित मिशन शक्ति बूथ इसी पहल का हिस्सा हैं।
पुलिस ने दी आत्मरक्षा और सोशल मीडिया सुरक्षा की सीख
कार्यक्रम में मौजूद प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने महिलाओं और किशोरियों को आत्मरक्षा के प्रति सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने और किसी भी प्रकार की समस्या या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने के लिए प्रेरित किया।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: इधर खाते में आई लाखों की रकम, उधर दरवाज़े पर पुलिस ने दी दस्तक; कमीशन की लालच में बुरा फंसे दंपति, पढ़ें पूरा मामला
-
Barabanki: गुजरात कमाने गए युवक की संदिग्ध मौत, आरोपियों पर FIR में हीलाहवाली से भड़के ग्रामीण, चौराहे पर शव रखकर किया प्रदर्शन
-
Barabanki: भाजपा नेता पर गौवंशीय पशुओं की तस्करी के आरोप में FIR, तस्करों के पास मिला सरकारी कैटल कैचर वाहन, मचा बवाल
-
Barabanki: कार का बोनट खोलते ही भाजपा नेता के उड़े होश, अंदर बैठा मिला 7 फीट लंबा अजगर, कौतूहल का विषय बनी घटना
-
Barabanki: ग्रामीणों को चकमा देकर भागे गैंगरेप व हत्या के आरोपी को योगी की पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा का बनाया शिकार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















