Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सपा सेक्टर प्रभारियों की बैठक, 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति तय, अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनाने का लक्ष्य।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बारा गाँव स्थित बजरंग धर्म कांटा पर रविवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सेक्टर प्रभारियों की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक राममगन रावत ने की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष परशुराम यादव, सपा महासचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट धर्मेंद्र यादव, सपा नेता पप्पू सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूर्व विधायक राममगन रावत का आह्वान
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राममगन रावत ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से ही 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएँ। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए संगठन को गाँव-गाँव तक मजबूत करना होगा।
उन्होंने सभी सेक्टर प्रभारियों से अपील की कि वे जनता को सपा की नीतियों और प्राथमिकताओं से जोड़ें ताकि अधिक से अधिक लोग पार्टी से जुड़ सकें।
“जनता चाहती है बदलाव” – पप्पू सिद्दीकी
सपा नेता पप्पू सिद्दीकी ने कहा कि 2027 के चुनाव में जनता मौजूदा सरकार से पूरी तरह नाराज़ है और बदलाव चाहती है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता भारी बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगी।
“किसान और गरीब परेशान” – धर्मेंद्र वर्मा
विधानसभा महासचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र वर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। किसान और गरीब सरकार की नीतियों से परेशान हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 में अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा सरकार भारी बहुमत से सत्ता में आएगी।
कार्यकर्ताओं को बताया पार्टी की रीढ़ – परशुराम यादव
विधानसभा अध्यक्ष परशुराम यादव ने कहा कि किसी भी पार्टी की असली ताक़त उसके कार्यकर्ता होते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर सपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें और पार्टी की जीत सुनिश्चित करें।
बैठक में शामिल हुए पदाधिकारी
बैठक में वरिष्ठ नेता प्रधान रमेश चौधरी, पूर्व प्रधान जतिन चौधरी, रामरूप रावत, महेश चंद्र वर्मा, डॉ. दिनेश वर्मा, रामदीन, शिवलाल यादव, अमर सिंह वर्मा, भीम सिंह, राजू सिंह, एजाज खान, अयूब खान, पवन मौर्य, सुभाष चंद्र यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को मिली मौत की धमकी, दीवार पर चस्पा हुआ खौफनाक पोस्टर, गांव में हड़कंप
-
Barabanki: “तुम्हारी जाति का काम जूते-चप्पल की मरम्मत करना है, पढ़ाई-लिखाई नहीं।”– UPSI की तैयारी कर रहे दलित छात्र से लाइब्रेरी में जातिगत भेदभाव
-
UP News: “चौकी को दलालों का अड्डा बना दिए हो, पूरी चौकी सस्पेंड करा दूंगा” — जाने अपनी ही पुलिस के ख़िलाफ़ क्यों फूटा BJP विधायक का गुस्सा
-
UP News: उठक-बैठक लगाने से इंकार पर दारोगा ने भाजपा नेता को पीटा, मचा बवाल; अपनी ही सरकार में धरने पर बैठे भाजपाई
-
Barabanki: युवती ने थाने के गेट पर बनाई रील, वीडियो हटवाने पहुंची पुलिस को चाकू लेकर धमकाया; बोली — “वीडियो नहीं हटाऊंगी, फांसी लगा लूंगी।”
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















