Barabanki: सफदरगंज इलाक़े से लापता चारो बच्चे लखनऊ से सकुशल बरामद, सीसीटीवी फुटेज से मिला अहम सुराग

Barabanki:

बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र से लापता हुए चार बच्चों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से लखनऊ के जनपथ मार्केट से सकुशल बरामद किया। दो दिन से गायब बच्चों के मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर से दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए चार बच्चों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। बच्चों के सुरक्षित मिलने पर परिवार ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम का आभार जताया।

गुरुवार को लापता हुए थे चारों बच्चे 

गुरुवार सुबह ग्राम रायपुर निवासी पिंटू का 9 वर्षीय पुत्र ठुन्नी और 6 वर्षीय पुत्र सनी, साथ ही विपिन का 8 वर्षीय पुत्र अंकित और 5 वर्षीय पुत्र राज गांव के प्राथमिक विद्यालय पढ़ने गए थे। लेकिन स्कूल से लौटने के बाद भी वे देर रात तक घर नहीं पहुंचे।

परिवार ने काफी खोजबीन की लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो परेशान परिजनों ने थाना सफदरगंज में तहरीर दी।

 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

शिकायत दर्ज होते ही थानाध्यक्ष सफदरगंज अमर कुमार चौरसिया ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर बच्चों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की। टीम ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की।

खोज के दौरान सफेदाबाद के पास लगे एक कैमरे में चारों बच्चे लखनऊ की ओर पैदल जाते दिखाई दिए। इस ठोस सुराग के आधार पर पुलिस टीम तुरंत लखनऊ रवाना हुई।

लखनऊ से सकुशल बरामद

पुलिस टीम ने लखनऊ के जनपथ मार्केट इलाके में चारों बच्चों को सड़क पर टहलते हुए पाया। इसके बाद सभी को सुरक्षित बाराबंकी लाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की बदौलत बच्चों को सकुशल ढूंढ लिया गया।

 

परिजनों की प्रतिक्रिया

बच्चों के घर लौटने पर परिवार ने राहत की सांस ली। परिजनों ने बाराबंकी पुलिस की सतर्कता और प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।


 

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!