Barabanki:
बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में एक ही रात कई दुकानों और स्कूल में चोरी। 50 हजार का सामान, मशीनें और नकदी हुई पार। लगातार बढ़ती वारदातों से व्यापारी दहशत में।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
ज़िले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मकनपुर चौराहे पर 16 सितंबर की रात चोरों ने कई दुकानों और एक स्कूल को निशाना बना लिया। इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। लगातार बढ़ती चोरियों से लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
दुकानों और स्कूल को बनाया निशाना
- राज किसान स्टोर के मालिक राज बहादुर यादव ने बताया कि रात 10 बजे दुकान बंद करने के बाद सुबह पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले और सामान बिखरा था। दुकान से करीब 50,000 रुपये मूल्य का सामान चोरी हो गया।
- नेशनल हाईवे किनारे अनूप कुमार की दुकान से चोर कई मशीनें और 15 ट्यूब ले गए।
- अनिल की गुमटी से करीब 10,000 रुपये का सामान चोरी हुआ।
- क्रिएटिव मोंटेसरी स्कूल से चोरों ने एक साइकिल और 1,200 रुपये नकद चुरा लिए।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पाकर लोनी कटरा थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्या पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि लोनी कटरा क्षेत्र में बीते कुछ समय से चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। पुलिस अभी तक पिछली आधा दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं कर पाई है। इससे व्यापारियों और आम जनता में गहरी नाराज़गी और भय का माहौल है।
लोगों की मांग
- व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने,
- चौराहों पर CCTV कैमरे लगाने,
- और चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने की मांग की है।
📄 रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: भाजपा नेता का नाबालिग के साथ अश्लील वीडियो वायरल, पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष ने वीडियो को बताया फ़र्जी, पुलिस जांच पर टिकी निगाहें
-
Digital Arrest Fraud: ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, साइबर एक्सपर्ट राजन यादव से जानिए इसके प्रकार और बचाव के उपाय
-
Barabanki: ज़िले के युवाओं के लिए अच्छी खबर, 18 सितम्बर को जनेस्मा पीजी कॉलेज में रोजगार मेला, निजी क्षेत्र की कई प्रमुख कंपनियां करेंगी युवाओं की भर्ती
-
Lucknow: बैंक मैनेजर निकला करोड़ों के लोन फ्रॉड का मास्टरमाइंड, जाली दस्तावेज़ो के सहारे पास कराता था लोन; यूपी STF ने मैनेजर समेत 4 को किया गिरफ्तार
-
Barabanki: नगर पंचायत बेलहरा में हिस्ट्रीशीटर अपराधी और सपा नेता अयाज़ खान का आतंक, सभासद के पति ने SP से लगाई सुरक्षा की गुहार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















