Barabanki: हाइवे पर आतंक का पर्याय बना शातिर लुटेरा गिरफ्तार, साथी फरार, लूट के 11 मोबाइल व नकदी बरामद

Barabanki:

बाराबंकी पुलिस ने ई-रिक्शा सवार महिलाओं से लूट करने वाले शातिर गिरोह के सदस्य मनीष गोस्वामी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 11 मोबाइल, 17 हजार नकद और आभूषण बरामद हुए।

Barabanki News

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

जिले में ई-रिक्शा सवार महिलाओं से मोबाइल और पर्स छीनने की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के 11 मोबाइल फोन, 17 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और अवैध तमंचा बरामद हुआ है।

हाईवे पर दिनदहाड़े लूट से फैला था आतंक

पिछले महीने से सफेद बाइक सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा सवार महिलाओं को निशाना बनाकर मोबाइल और पर्स लूटने की कई वारदातें की थीं। दिनदहाड़े हाईवे पर लूट की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर सर्विलांस और स्वाट टीम को लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज, डिजिटल डेटा और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।

पकड़ा गया शातिर बदमाश, साथी फरार

पुलिस ने मनीष कुमार गोस्वामी उर्फ झम्मन (निवासी ग्राम ठकुरापुर डिहवा, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा) को सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।

उसके पास से सफेद अपाचे बाइक, 11 मोबाइल, 17 हजार रुपये नकद, चांदी की पायल, अंगूठी, बिछिया, सोने का मंगलसूत्र, सोने की बाली और अवैध तमंचा बरामद किया गया। बरामद बाइक को लखनऊ से चोरी किया गया था।

 

10 वारदातों का खुलासा

पुलिस पूछताछ में मनीष ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ गिरोह बनाकर बाराबंकी, लखनऊ, गोण्डा, बलरामपुर और अयोध्या जिलों में महिलाओं से मोबाइल, पर्स और ज्वेलरी छीनने की घटनाओं को अंजाम देता था।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

उसने कबूल किया कि थाना मसौली और सफदरगंज क्षेत्र में हुई ई-रिक्शा सवार महिलाओं से पर्स लूटने की वारदातें उसने अपने साथी संतोष यादव (निवासी ग्राम घनखर, जनपद गोण्डा) के साथ की थीं।

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद कुल 10 घटनाओं का खुलासा किया है। फिलहाल पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

 

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!