Barabanki:
बाराबंकी के सुबेहा थाना में समाधान दिवस में किसान ने ग्राम प्रधान पर विवादित जमीन से पेड़ ठेकेदार को बेचने का आरोप लगाया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया। पढ़ें पूरी खबर।

बाराबंकी (सुबेहा)।
जिले के सुबेहा थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के कई ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और निस्तारण का भरोसा दिलाया।
किसान ने जमीन विवाद में ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप
लोदी का पुरवा मजरे शरीफाबाद गांव से आए किसान हनुमंत लाल सिंह ने समाधान दिवस में बताया कि गाटा संख्या 2474 और 2475 में उनका आधा हिस्सा है। इस जमीन के बंटवारे को लेकर उन्होंने एसडीएम हैदरगढ़ न्यायालय में मुकदमा भी दायर कर रखा है और न्यायालय द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
किसान का आरोप है कि इसके बावजूद ग्राम प्रधान और उनके बेटे बाबूलाल ने 7 सितंबर की सुबह पांच बजे खेत की मेड़ पर लगे पांच विशालकाय पेड़ ठेकेदार को बेच दिए। ठेकेदार तीन पेड़ काटकर लकड़ी ले गया, जबकि दो पेड़ों की लकड़ी अभी खेत में पड़ी हुई है। पीड़ित के अनुसार, इन पेड़ों की कीमत लगभग 90 हजार रुपए है।
पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह ने किसान की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जमीन और पेड़ से जुड़े विवाद की जांच कर उचित कदम उठाए जाएंगे।
कुल छह शिकायतें आईं, दो का हुआ मौके पर निस्तारण
थाना समाधान दिवस में कुल 6 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि बाकी मामलों की जांच के लिए टीम गठित कर रवाना कर दी गई।
समाधान दिवस में अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर अतिरिक्त प्रभारी राजेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक शंकराचार्य, राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार साहू, लेखपाल प्रणव शुक्ला, हेमंत कुमार और प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: विवाहिता की गला दबाकर निर्मम हत्या, किराए के कमरे में मिला शव – इलाके में सनसनी; पुलिस को संदिग्ध युवक की तलाश
-
Barabanki: “APK क्लिक करते ही फोन होगा हैक”— बाराबंकी में SBI का नाम इस्तेमाल कर लोगों को शिकार बना रहे साइबर ठग
-
Barabanki: पुराने मुकदमे में सुलह न करने पर दबंगों का जानलेवा हमला, अनुसूचित जाति के युवक को लाठियों से पीट-पीटकर किया अधमरा
-
Barabanki: ई-रिक्शा में सवार महिला का बैग लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी
-
Barabanki: न कोई कॉल आई, न साझा की खाते की जानकारी… फिर भी किसान के खाते से गायब हो गए 1 लाख रुपये, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















