Barabanki:
बाराबंकी के तासीपुर गांव में तालाब की जमीन पर कब्जे के आरोप की जांच अधूरी। जरीबी लाइन न मिलने से राजस्व विभाग व पुलिस की टीम पैमाइश पूरी नहीं कर सकी। पढ़ें पूरा मामला विस्तार से।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले की सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के तासीपुर ग्राम पंचायत में तालाब की भूमि पर कब्जे के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। ग्राम प्रधान की शिकायत पर प्रशासन ने पैमाइश कर कब्जे की हकीकत जानने की कोशिश की, लेकिन जरीबी लाइन स्पष्ट न होने की वजह से चार घंटे तक चली कार्यवाही अधूरी रह गई।
मामला क्या है?
ग्राम प्रधान ने 30 जून 2025 को तहसील प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि ग्राम तासीपुर के गाटा संख्या 573/0.1010 हेक्टेयर पर स्थित तालाब की जमीन पर गांव निवासी अनुज कुमार श्रीवास्तव और उनके भाइयों ने कब्जा कर लिया है।
प्रशासन की कार्रवाई
ग्राम प्रधान की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सिरौलीगौसपुर ने 5 अगस्त 2025 को राजस्व विभाग की टीम गठित कर पैमाइश का आदेश दिया था। आदेश के अनुपालन में 12 सितंबर शुक्रवार को राजस्व विभाग और बदोसराय पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और पैमाइश शुरू की।
क्यों नहीं हो सकी पैमाइश?
जांच टीम ने बताया कि संबंधित गाटा संख्या 573 की चारों ओर पुरानी आबादी बसी हुई है। इस कारण जरीबी लाइन स्पष्ट नहीं हो पा रही है। नियमों के अनुसार, बिना जरीबी लाइन के तालाब की सीमाओं का चिन्हांकन संभव नहीं है। लगभग चार घंटे तक पैमाइश का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
ग्रामीणों की मौजूदगी और हस्ताक्षर
पैमाइश के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे। जब टीम जमीन की सटीक सीमाएं तय करने में असफल रही तो मौके पर मौजूद ग्रामीणों के हस्ताक्षर लेकर कार्यवाही समाप्त की गई।
फिलहाल की स्थिति
प्रशासन का कहना है कि तालाब भूमि का चिन्हांकन नियमानुसार ही किया जाएगा। जरीबी लाइन स्पष्ट न होने तक कोई अंतिम रिपोर्ट नहीं दी जा सकती। ऐसे में तालाब पर कब्जे का मामला फिलहाल अधर में लटक गया है।
रिपोर्ट – आफताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: देवा मेला टेंडर पर विवाद; ठेकेदार ने मेला कमेटी पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम से की दोबारा टेंडर कराने की मांग
-
Barabanki: ई-रिक्शा में सवार महिला का बैग लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी
-
बाराबंकी: हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग पर चलेगा बाबा का बुलडोजर! SDM ने जारी किया आदेश, मचा हड़कंप
-
Barabanki: नशीली दवा खिलाकर विवाहिता से अप्राकृतिक दुष्कर्म, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: पुराने मुकदमे में सुलह न करने पर दबंगों का जानलेवा हमला, अनुसूचित जाति के युवक को लाठियों से पीट-पीटकर किया अधमरा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















