Barabanki:
बाराबंकी में बाढ़ पीड़ितों को बड़ी राहत, 18 परिवारों को 21 लाख से अधिक की आर्थिक मदद और 100 से ज्यादा परिवारों को राहत सामग्री वितरित। मंत्री बोले – हर जरूरतमंद तक पहुंचेगी सहायता।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले में बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को तहसील रामसनेही घाट के खजुरी स्थित राहत केंद्र पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री और आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने बांटी राहत सामग्री
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री व कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही तथा खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से एमएलसी अंगद कुमार सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य के साथ 100 से अधिक बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की।

इसके अलावा, कटान व क्षतिग्रस्त मकानों के 18 स्वामियों को कुल 21 लाख रुपये से अधिक की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रतीकात्मक चेक के रूप में प्रदान की गई।
हर पीड़ित तक पहुंचेगी मदद: प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उनके निर्देश पर प्रशासन तेजी से कार्य कर रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी पीड़ित परिवार को भूखा या असहाय नहीं छोड़ा जाएगा।
इन्हें मिली आर्थिक मदद
कटान से पूरी तरह क्षतिग्रस्त प्रत्येक मकान स्वामी को ₹1.20 लाख की सहायता दी गई। लाभार्थियों में प्रमुख नाम शामिल हैं –
राम अभिलाख सिंह, रामबहादुर, भगवान, सुमिरता, सुशीला देवी, तुलसीराम, रामबक्श, चमनलाल, राम सागर, लालू, श्रीकृष्ण, गीता, लालबहादुर, सुकई, रामकरन, मोतीलाल और तुलसीराम।
साथ ही 5 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए।
100 परिवारों को मिली राहत किट
लगभग 100 बाढ़ प्रभावित परिवारों को 52 किलो की राहत सामग्री किट दी गई, जिसमें चावल, आटा, दाल, आलू, नमक, तेल, मसाले, मोमबत्ती और माचिस जैसी आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं।
खाद्य मंत्री का बयान
खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी परिवार असहाय न रहे। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर बसाने और स्थायी आवास उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताई तैयारी
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि इस बार प्रशासन ने पहले से ठोस तैयारियां की थीं, जिसके चलते अपेक्षाकृत कम नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि रामनगर, सिरौलीगौसपुर और रामसनेही घाट तहसीलों में लगातार निगरानी रखी गई और राहत शिविरों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
कार्यक्रम में रहे मौजूद
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, ब्लॉक प्रमुख पूरे डलई रत्नेश सिंह, एडीएम न्यायिक राजकुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, एसडीएम अनुराग सिंह, सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव और टिकैतनगर नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पति और मामी पर नशीली दवा खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप, विवाहिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki : शौच के लिए गई युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज; आरोपी फरार
-
Barabanki: डीएमओ संजय मिश्रा के ख़िलाफ़ पूर्व मंत्री ने खोला मोर्चा, कहा– “पसमांदा बच्चों के मदरसों में हथियार संग फैला रहे आतंक”, सीएम योगी से की “रिवॉल्वर” जब्त करने की मांग
-
Barabanki: रोज़ी रोटी कमाने सऊदी अरब गए युवक की पत्नी का पड़ोसी पर आ गया दिल; दो बच्चे और जेवर लेकर प्रेमी संग हुई फरार, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
-
Barabanki: सिपाही द्वारा कांवड़िया को थप्पड़ मारने से मचा बवाल, आक्रोशित कांवड़ियों ने हैदरगढ़-कोठी मार्ग पर लगाया जाम, एक घंटे तक चला हंगामा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















