Barabanki:
बाराबंकी में श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी पर बिना मान्यता एलएलबी कोर्स चलाने और सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप। मुकदमा दर्ज, 28 लाख जुर्माना और बुलडोज़र की तैयारी। पढ़ें पूरी खबर।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (SRMU) में बिना मान्यता के विधि पाठ्यक्रम (LLB Course) संचालित करने और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में विवाद गहराता जा रहा है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन और पुलिस लाठीचार्ज के बाद अब विश्वविद्यालय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।
बिना मान्यता LLB कोर्स पर मुकदमा दर्ज
सूत्रों के अनुसार, अयोध्या मंडल आयुक्त की जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि वर्ष 2023-24 और 2024-25 में विश्वविद्यालय ने बिना मान्यता के एलएलबी की कक्षाएं संचालित कीं और छात्रों से प्रवेश लेकर परीक्षा भी कराई। इस गंभीर लापरवाही को छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ माना गया है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर अपर सचिव डॉ. दिनेश कुमार ने नगर कोतवाली बाराबंकी में तहरीर दी। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ BNS की धारा 318(4), 338, 336(3) और 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज से बवाल
सोमवार को ABVP कार्यकर्ताओं और LLB छात्रों ने यूनिवर्सिटी में हो रही गड़बड़ी का विरोध किया था। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया, जिसमें दो दर्जन से अधिक छात्र-कार्यकर्ता घायल हो गए। इस घटना ने प्रदेश की राजनीति को भी गर्मा दिया और सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, 28 लाख जुर्माना
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों और भाकियू कार्यकर्ताओं की शिकायत पर राजस्व प्रशासन ने जांच की। जांच में पाया गया कि यूनिवर्सिटी ने करीब 6 बीघा सरकारी जमीन (जिसमें नाली, चकमार्ग, तालाब और बंजर भूमि शामिल है) पर अवैध कब्जा किया है।
तहसीलदार कोर्ट ने 25 अगस्त को आदेश जारी कर विश्वविद्यालय पर ₹27.96 लाख का जुर्माना लगाया और 30 दिन के भीतर कब्जा हटाने के निर्देश दिए। आदेश का पालन न होने पर प्रशासन बुलडोज़र चलाने की तैयारी में है।
विश्वविद्यालय प्रबंधन का पक्ष
इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. नीरजा जिंदल ने कहा कि उन्हें किसी भी आदेश या नोटिस की जानकारी नहीं है। वहीं, एसडीएम नवाबगंज आनंद तिवारी ने जुर्माना और बेदखली आदेश की पुष्टि की है।
निष्कर्ष
बिना मान्यता विधि पाठ्यक्रम और सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी गंभीर आरोपों के घेरे में है। मुकदमा दर्ज होने और प्रशासनिक कार्रवाई के बाद अब नजर इस बात पर है कि क्या 30 दिनों में विश्वविद्यालय अवैध कब्जा हटाता है या फिर बुलडोज़र चलेगा।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
योगी सरकार का बड़ा फैसला: पारिवारिक संपत्ति विभाजन विलेख पर अब सिर्फ 5000 रुपये स्टाम्प शुल्क और 5000 रुपये रजिस्ट्री शुल्क
-
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह का गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया वायरल
-
CRIME: मौसी को मारकर लाश से किया रेप, लाश को संदूक में छिपाकर, नगदी-गहने लेकर फरार हुआ सगा भतीजा
-
Barabanki: मासूम बच्चों से भरी स्कूल वैन में LPG गैस की अवैध रिफिलिंग, कटघरे में ज़िला प्रशासन और शिक्षा विभाग के जिम्मेदार!
-
Barabanki News: KCC लोन की अदायगी न करने पर दो किसानों की जमीन कुर्क, SDM के निर्देश पर हुई कार्रवाई से बढ़ी क्षेत्र के अन्य बकायेदार किसानों की धड़कने
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

















