Barabanki :
बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के सदरापुर गांव में 60 वर्षीय महिला को फोन पर बात करते समय सांप ने डस लिया। इलाज के दौरान महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के सदरापुर गांव में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां 60 वर्षीय राम प्यारी पत्नी राम किशुन को उस समय सांप ने डस लिया जब वह घर के कमरे में फोन पर बात कर रही थीं। अचानक सांप के डसने से महिला की हालत बिगड़ गई और पैर में तेज दर्द होने लगा।
राम प्यारी की ज्यादा हालत बिगड़ने से घबराए परिजनो ने उन्हें फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वहाँ मौजूद चिकित्सक डॉ. देशराज ने उपचार के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राम प्यारी की असमय मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
राम प्यारी अपने पीछे चार बच्चों का परिवार छोड़ गई हैं। पुत्र उत्तम (25) और पुत्री रागिनी (22) अविवाहित हैं। जबकि पुत्र दिनेश कुमार (30), पुत्री सपना (33) और कल्पना (26) की शादी हो चुकी है। मां की अचानक हुई मौत से बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़ें..
-
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह का गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया वायरल
-
Barabanki: प्रेमिका और पत्नी दोनों के साथ रहेगा बाराबंकी का युवक, बदोसराय पुलिस ने कराया अनोखा समझौता, बना चर्चा का विषय
-
Barabanki News: शादी का झांसा देकर महिला से तीन साल तक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर फरार हुआ आरोपी, केस दर्ज
-
Barabanki News: लेखपाल और नायब तहसीलदार ने घर आकर धमकाया, DM ऑफिस में प्रार्थना पत्र लेने से किया गया इंकार, पीड़ितों को रजिस्टर्ड डाक से भेजनी पड़ी फरियाद; जाने क्या है पूरा मामला
-
Barabanki News: KCC लोन की अदायगी न करने पर दो किसानों की जमीन कुर्क, SDM के निर्देश पर हुई कार्रवाई से बढ़ी क्षेत्र के अन्य बकायेदार किसानों की धड़कने
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















