Barabanki
रामनगर बाराबंकी में किसान यूनियन ने 6 अगस्त का धरना विद्युत विभाग के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया है। जानिए क्या थीं किसानों की मांगें और प्रशासन ने क्या फैसले लिए।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
रामनगर क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन द्वारा 6 अगस्त को प्रस्तावित धरना अब स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय विद्युत विभाग और यूनियन पदाधिकारियों के बीच हुई सकारात्मक वार्ता के बाद लिया गया। विद्युत अधिकारियों ने किसानों की सभी प्रमुख मांगों को जल्द पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया है।
क्या थी किसानों की मांगें?
बता दें कि 25 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष भगौती प्रसाद वर्मा और सिरौलीगौसपुर तहसील अध्यक्ष राम सजीवन वर्मा ने अधिशासी अभियंता रामनगर को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा था। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति, ट्रांसफार्मर सुधार, लाइन मरम्मत, पेड़ों की छटाई, मीटर रीडिंग और रोस्टर के अनुसार बिजली देने की मांग शामिल थी।
वार्ता में लिए गए निर्णय:
मंगलवार को हुई वार्ता में अधिशासी अभियंता खालिद सिद्दीकी, विद्युत उपखंड अधिकारी विमलेश मौर्य, अवर अभियंता लालजी सिंह और किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में इन अहम निर्णयों पर सहमति बनी:
- बांसा व सैदनपुर फीडर की विद्युत लाइनों के आसपास पेड़ों की डालियों की कटाई व छंटाई गुरुवार से शुरू की जाएगी।
- 250 केवीए ट्रांसफार्मर में टेललेस फ्यूज यूनिट चालू कर दी जाएगी।
- भविष्य में अनावश्यक बिजली कटौती को रोकने के लिए रिप्ले स्टेंगिंग को बढ़ाया गया है।
- ग्राम पंचायत सैदनपुर में बिजली घर निर्माण के लिए प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा गया और उसकी प्रति यूनियन को उपलब्ध कराई जाएगी।
- हर महीने नियमित मीटर रीडिंग कराई जाएगी।
- विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार दी जाएगी।
धरना स्थगन की घोषणा
इन सभी मांगों पर सहमति और कार्रवाई के आश्वासन के बाद, किसान यूनियन ने 6 अगस्त को प्रस्तावित धरने को स्थगित करने की घोषणा की।

इस अवसर पर यूनियन के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद हनुमान, सतेन्द्र समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़ें..
-
UP News: बुर्का पहने महिला से सरेआम छेड़खानी करने वाले आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, कान पकड़कर बोला आरोपी — “माफ कर दो..अब ऐसी गलती नहीं करूंगा’
-
Barabanki: जहरीले सांप ने काटा, लेकिन युवक ने दिखाई हिम्मत, जिंदा सांप को पकड़कर पहुंच गया अस्पताल; डॉक्टर भी रह गए हैरान!
-
Barabanki: 12 दिन में एक ही परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या की कोशिश, 1 की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर, गांव में मचा हड़कंप, जानिए पूरी कहानी
-
UP News: हाथ पीछे बांधे, पेट फाड़ा, तेजाब से जला दी लाश… पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति के क़त्ल की साज़िश
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















