Barabanki
बाराबंकी के बड्डूपुर में शटरिंग खोलते समय छज्जा और दीवार गिरने से घायल श्रमिक की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत, परिजनों ने कार्रवाई की मांग की।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में शटरिंग खोलते समय हुए हादसे में एक श्रमिक की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब एक निर्माणाधीन मकान में शटरिंग के साथ छज्जा और दीवार अचानक ढह गई, जिससे श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान लखनऊ स्थित इंटीग्रल हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई।
घटना बड्डूपुर क्षेत्र के अंबियापुर गांव की है, जहां शुक्रवार को सुशील कुमार (23), पुत्र छोटेलाल, अपने गांव तिगैया मजरा बड्डूपुर से अंबियापुर निवासी रोहित वर्मा के घर शटरिंग खोलने गया था। इसी दौरान शटरिंग के साथ छज्जा और दीवार गिर पड़ी, जिससे वह मलबे में दब गया।

ग्रामीणों की मदद से घायल सुशील को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के चाचा रंजीत कुमार ने बड्डूपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
रिपोर्ट: ललित राजवंशी
यह भी पढ़ें..
-
बिना पूछे सास खोल लेती थी बहू के पार्सल, बहू ने ऑर्डर किया ऐसा सामान कि पार्सल खुलते ही छा गया सन्नाटा..सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘सटीक बदले’ का किस्सा
-
Barabanki: मनरेगा ऑनलाइन हाजिरी पोर्टल बना भ्रष्टाचार का अड्डा, शाहपुर ग्राम पंचायत में 14 लाख से अधिक का घोटाला; ग्रामीण बोले- ‘DC मनरेगा करा रहे भ्रष्टाचार’
-
UP News: पुलिस से भैंस चोरी की शिकायत करना पड़ा भारी, मदद के बहाने सिपाही ने पटा ली फरियादी की पत्नी, आहत होकर फांसी के फंदे पर लटक गया पति
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















