Barabanki: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटीं, प्रशासनिक अमला मौके पर

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र के उमरा चौकी अंतर्गत आद्योगिक क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ‘श्री इंटरनेशनल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड’ नामक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। यह फैक्ट्री कुर्सी रोड स्थित उमरा क्षेत्र में स्थित है, जहां प्लास्टिक के बर्तनों का निर्माण कार्य किया जाता है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने धुआं उठता देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।

दमकल की पांच गाड़ियां कर रहीं आग बुझाने का प्रयास
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। दो घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन आग पर अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। आग की तीव्रता इतनी अधिक है कि आसपास के क्षेत्रों में भी धुएं का असर देखा जा रहा है।
प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया। कुर्सी थाना प्रभारी अनिल सिंह, उमरा चौकी इंचार्ज अमित कुमार, तहसीलदार वैशाली अहलावत, नायब तहसीलदार अभिनव सिंह, और लेखपाल संघ मंत्री अरविंद वर्मा सहित कई राजस्व अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
जनहानि की फिलहाल कोई सूचना नहीं
अब तक की जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि फैक्ट्री में रखे लाखों रुपये मूल्य के कच्चे माल और तैयार माल के जलने की आशंका है। मौके पर मौजूद अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

स्थानीय लोग सहमे, सुरक्षा घेरे में लिया गया क्षेत्र
आग की भीषणता को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को सुरक्षा कारणों से खाली करा लिया गया है। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।
आग बुझाने का कार्य जारी
रात तक राहत और बचाव कार्य जारी रहने की संभावना है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि आग बुझाने के बाद फैक्ट्री प्रबंधन की भूमिका और सुरक्षा इंतजामों की भी जांच की जाएगी।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!