
बाराबंकी, 23 जुलाई 2025|
बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिला गांव के प्राथमिक विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। विद्यालय चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चौकीदार ने चार संदिग्धों को भागते देखा, गिरने से घायल
विद्यालय के चौकीदार मुलायम सिंह यादव ने बताया कि रात करीब 3 बजे उन्होंने चार अज्ञात व्यक्तियों को स्कूल परिसर से कुछ सामान ले जाते देखा। वे छत से नीचे उतरने लगे, तभी अचानक गिर पड़े, जिससे उनके दाहिने हाथ में चोट आई। चौकीदार को देखकर चोर भाग खड़े हुए।

घटना की जानकारी होते ही उन्होंने लोनीकटरा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
इनवर्टर, बैटरी, सिलेंडर और MDM का राशन चोरी
सुबह जब शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना यादव ने बताया कि चोरों ने स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखे उपकरण और खाद्य सामग्री चुरा ली।
चोरी हुए सामान में शामिल हैं:
-
1 इनवर्टर
-
1 बैटरी
-
2 गैस सिलेंडर
-
मध्याह्न भोजन (MDM) का राशन
पुलिस जांच में जुटी, स्कूलों को बना रहे निशाना
पिछले 15 दिनों में विद्यालयों में चोरी की यह तीसरी घटना है। इससे पहले अखैयापुर और गौर उस्मानपुर के विद्यालयों में भी चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। इससे लगता है कि चोरों का गिरोह लगातार स्कूलों को निशाना बना रहा है।
घटना को लेकर लोनीकटरा थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्य ने बताया,
“शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।”
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: बेटी पैदा होने की सजा…पति ने वीडियो कॉल पर दिखाई बेवफाई; फिर कहा ‘तलाक, तलाक, तलाक’ — आपको झकझोर देगी कैसरजहां की ये दर्दनाक दास्तान!
-
Barabanki: दबंगों ने वरिष्ठ पत्रकार पर किया हमला, लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा, घटना को लेकर जिले के पत्रकारों में आक्रोश
-
Barabanki: आस्था हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद युवक की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, डॉक्टरों पर लगाए लापरवाही के आरोप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
323
















