Barabanki: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराने से पिकअप के उड़े परखच्चे, छह लोग घायल

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थित सरायचौबे गांव के पास किलोमीटर प्वाइंट 44.3 पर सुबह करीब 6 बजे हुआ। एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप, जो बिहार से कानपुर लौट रही थी, सड़क किनारे खड़े एक डंपर में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में सवार सभी छह लोग घायल हो गए।
झपकी आने से हुआ हादसा, बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो काफी तेज गति से चल रही थी। आशंका जताई जा रही है कि वाहन चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे वह सड़क किनारे खड़े डंपर को नहीं देख सका और सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बाईं ओर बैठा 40 वर्षीय सत्यम वाहन के मलबे में फंस गया और दर्द से चिल्लाने लगा।

पुलिस और यूपीडा टीम ने किया रेस्क्यू
सूचना मिलते ही मौके पर हैदरगढ़ थाना पुलिस और यूपीडा की टीम पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सत्यम को बाहर निकालने के लिए वाहन की बॉडी काटनी पड़ी। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां पांच लोगों की हालत में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सत्यम को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सभी घायल एक ही गांव के निवासी
घायलों की पहचान निम्न रूप में हुई है:
  • सत्यम (40 वर्ष)
  • कल्लू (30 वर्ष)
  • श्याम (28 वर्ष)
  • अनूप (34 वर्ष)
  • संतराम (40 वर्ष)
  • संदीप (27 वर्ष)
ये सभी कानपुर जिले के थाना चौबेपुर के पाठकपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!