Barabanki: शराब के ठेके पर जमकर हुई ‘बोतलबाजी’, दो शराबी गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती 

 


बाराबंकी, यूपी।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में बेलहरा-फतेहपुर मार्ग पर स्थित बिहुरा चौराहे के पास एक शराब के ठेके पर गुरुवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। रात करीब 8:30 बजे, शराब के नशे में धुत सुधीर व दीपक नाम के दो व्यक्तियों में किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई, फिर गाली-गलौज और देखते ही देखते बात मारपीट में बदल गई।
झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों शराबियों ने एक-दूसरे पर शराब की बोतलों से हमला कर दिया। इस दौरान कांच लगने से सुधीर के हाथ की नस कट गई। इसकी सूचना आसपास के दुकानदारों ने सुधीर के परिजनों को दी। मौक़े पर पहुंचे सुधीर ने परिजनों ने दीपक की बुरी तरह पिटाई कर डाली। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 
मामला बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस टीम के साथ चौकी प्रभारी अरविंद कुमार पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने दीपक और सुधीर नाम के दोनों घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर भेजा, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी ने बताया कि शराब के ठेके पर दो शराबियों के बीच मारपीट हुई है। दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। यदि तहरीर मिलती है, तो पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई करेगी।
रिपोर्ट – नीरज निगम 

यह भी पढ़ें : दिल दहला देने वाली घटना: छात्रा को फर्श पर पटककर 10 मिनट तक गला काटता रहा युवक, मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे लोग…Video

यह भी पढ़ें : UP News: पहले ट्रेन में की छेड़छाड़, फिर थाने ले जाकर दरोगा ने लूट ली ‘इज़्ज़त’, कोर्ट में पीड़िता के बयान से मचा हड़कंप, उच्चस्तरीय जांच के आदेश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!