Barabanki: युवाओं के लिए स्वरोजगार का बेहतरीन अवसर, ‘प्रशिक्षित कृषि स्वावलम्बन योजना’ के तहत जिले में स्थापित होंगे 14 नए एग्रीजंक्शन; जाने क्या है पात्रता मानदंड और कैसे करना है आवेदन

 


बाराबंकी, यूपी।
जनपद बाराबंकी में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ‘प्रशिक्षित कृषि स्वावलम्बन योजना’ के तहत बड़ा कदम उठाया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जनपद में कुल 14 नए एग्रीजंक्शन स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन एग्रीजंक्शनों की स्थापना से किसानों को कृषि संबंधी विभिन्न सेवाएं और सहायता आसानी से मिल सकेगी।
प्रत्येक विकास खंड में एक एग्रीजंक्शन, बंकी को छोड़कर
जनपद स्तरीय समिति द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार, विकास खंड बंकी को छोड़कर बाराबंकी के प्रत्येक विकास खंड में एक एग्रीजंक्शन स्थापित किया जाएगा। इस योजना के इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी कृषि विभाग के पोर्टल [https://agriculture.up.gov.in](https://agriculture.up.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है।
कौन कर सकता है आवेदन? जानें पात्रता मानदंड
एग्रीजंक्शन की स्थापना के लिए निम्नलिखित श्रेणी के अभ्यर्थी पात्र होंगे:
शैक्षणिक योग्यता:
  • कृषि स्नातक।
  • कृषि व्यवसाय प्रबंधन स्नातक।
  • कृषि एवं सहबद्ध विषयों (जैसे उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशुचिकित्सा, मुर्गी पालन और इसी तरह की गतिविधियां) में स्नातक, जिन्होंने किसी राज्य/केंद्रीय विश्वविद्यालय या आईसीएआर/यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त की हो।
  • विशेष परिस्थिति में: यदि उपर्युक्त योग्यता वाले अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होते हैं, तो अनुभव प्राप्त डिप्लोमाधारी या कृषि विषय में इंटरमीडिएट (12वीं पास) योग्य प्रार्थियों पर विचार किया जाएगा।
आयु सीमा:
  • अभ्यर्थी की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना कार्ययोजना निर्गत होने की तिथि 27 मई, 2025 के अनुसार की जाएगी।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति और महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया और वरीयता
प्राप्त आवेदनों में से जनपद स्तरीय समिति द्वारा नियमानुसार चयन किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थियों में, जिनकी जन्मतिथि पहले होगी, उन्हें वरीयता प्रदान की जाएगी।
अतः, एग्रीजंक्शन स्थापना हेतु इच्छुक सभी कृषि स्नातक और अन्य पात्र अभ्यर्थी बिना विलंब किए 20 जुलाई, 2025 तक कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें। यह योजना ग्रामीण युवाओं और कृषि स्नातकों के लिए स्वरोजगार का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : UP News: कानपुर में खुली ‘सुशासन’ के दावों की पोल, KDA में फैले भ्रष्टाचार से परेशान फरियादी ने DM को सौंपी ‘रिश्वत की चेक’, मचा हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र

और पढ़ें

error: Content is protected !!