UP News: कानपुर में खुली ‘सुशासन’ के दावों की पोल, KDA में फैले भ्रष्टाचार से परेशान फरियादी ने DM को सौंपी ‘रिश्वत की चेक’, मचा हड़कंप

 


कानपुर, यूपी।
उत्तर प्रदेश में सुशासन के दावों के बीच, कानपुर से एक ऐसा चौंकाने वाला और बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। यहां एक पीड़ित ने कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) के एक अधिकारी पर खुलेआम रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए, अपनी शिकायत के साथ ₹30,000 की रिश्वत की रकम वाला चेक ही सीधे जिलाधिकारी को सौंप दिया है! यह घटना सीधे तौर पर योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के दावों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
KDA के OSD अजय कुमार पर गंभीर आरोप: ‘रजिस्ट्री’ के नाम पर मांगी ₹30 हज़ार
मामला कानपुर विकास प्राधिकरण से जुड़ा है, जहां बर्रा की एक कॉलोनी के पावर ऑफ एटार्नी होल्डर नीरज गुप्ता पिछले एक साल से अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री कराने के लिए दफ़्तर के चक्कर काट रहे हैं। पीड़ित नीरज गुप्ता का आरोप है कि KDA के विशेष कार्याधिकारी (OSD) अजय कुमार उनसे रजिस्ट्री करने के नाम पर ₹30,000 की रिश्वत मांग रहे थे। पीड़ित नीरज गुप्ता ने सीधे जिलाधिकारी कानपुर नगर को एक शिकायती पत्र सौंपकर यह हैरतअंगेज खुलासा किया है।
शिकायती पत्र में नीरज गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 7 जून 2024 को बर्रा 6 स्थित भजन संध्या एल 3/49 एन बाई जी डी/एस भूतल योजना के फ्री होल्ड निष्पादन के लिए आवेदन किया था। एक साल से लगातार प्राधिकरण के चक्कर काटने के बावजूद उनका काम अटका हुआ था।
कानूनी राय भी ‘हाँ’ कह रही थी, फिर भी ‘दौड़ा‘ रहे थे अधिकारी
नीरज गुप्ता के मुताबिक, इस मामले में KDA के विधि विभाग द्वारा कानूनी राय भी ली जा चुकी है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि नीरज कुमार गुप्ता के हक में निबंधन करने में किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है और फ्री होल्ड रजिस्ट्री की जानी चाहिए। दौड़ा 
28 अप्रैल 2025 को नीरज गुप्ता ने जिलाधिकारी के समक्ष भी प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर विशेष कार्याधिकारी ज़ोन 3 अजय कुमार ने मूल आवंटियों को अपने समक्ष उपस्थित करने का निर्देश दिया। नीरज गुप्ता और मूल आवंटी 28 मई 2025 को विशेष कार्याधिकारी के समक्ष उपस्थित भी हो चुके हैं, जिसके प्रमाण कार्यालय की फ़ाइल में भी उपलब्ध हैं।
‘ऐसे थोड़े न होता है…’ कहकर रिश्वत की मांग, पीड़ित ने DM को ही सौंप दी चेक!
इतना सब होने के बावजूद, नीरज गुप्ता का आरोप है कि विशेष कार्याधिकारी अजय कुमार उन्हें बेवजह दौड़ा रहे हैं। वह कहते थे, “ऐसे थोड़े न होता है, मैं एक बार फिर से विधिक राय लूंगा।” पीड़ित का आरोप है कि ओएसडी लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे।
इस ‘अन्याय’ और हताशा से परेशान होकर, नीरज गुप्ता ने जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया है कि उनके हक में फ्री होल्ड डीड निष्पादित कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करें। सबसे चौंकाने वाला और दिल दहला देने वाला खुलासा पत्र के अंत में है, जहां नीरज गुप्ता ने लिखा है कि विशेष कार्याधिकारी ज़ोन 3 द्वारा लगातार रिश्वत की मांग की जा रही है, जिसके सापेक्ष प्रार्थी अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता संख्या की चेक संख्या 000030 संलग्न कर रहा है, जिसमें बताई गई रिश्वत की रकम ₹30,000 अंकित है। पीड़ित ने उम्मीद जताई है कि विशेष कार्याधिकारी को इस भुगतान के बाद शायद उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

यह मामला योगी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि यह सीधे तौर पर एक वरिष्ठ अधिकारी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और पीड़ित की हताशा को दर्शाता है। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी इस ‘रिश्वत की चेक’ पर क्या एक्शन लेते हैं और क्या पीड़ित नीरज गुप्ता को न्याय मिल पाता है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : UP News: बाराबंकी में ‘रामराज’ पर सवाल! रामनगर में दलित की जमीन हड़प रहे दबंग, शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन मौन; हैदरगढ़ में भूमाफियाओं का आतंक, ‘भ्रष्टाचार की गंगा’ में डूबा सिस्टम!

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: प्रसव के दौरान महिला की मौत पर बवाल, आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ किया प्रदर्शन, हॉस्पिटल सीज — डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज

और पढ़ें

error: Content is protected !!