
बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी में रिश्तों को टूटने से बचाने और बिखरते परिवारों को जोड़ने का सराहनीय काम लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी और महिला परामर्श केंद्र के काउंसलरो ने आज फिर कमाल कर दिखाया। उनकी सूझबूझ और काउंसलिंग के बाद दो और दम्पति अपने वैवाहिक विवादों को भुलाकर खुशी-खुशी साथ रहने को राजी हो गए।
आज (25 जून 2025) महिला थाना/महिला परामर्श केंद्र पर पति-पत्नी के पारिवारिक विवाद से जुड़े मामलों में दोनों पक्षों को बुलाया गया था। महिला थाना प्रभारी और परामर्शदाताओं ने बड़े धैर्य से दोनों पक्षों की समस्याओं और शिकायतों को सुना। गहन काउंसलिंग और समझाइश के बाद, दो अलग-अलग मामलों में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से सुलह-समझौता करा दिया गया।
काउंसलिंग के बाद दोनों जोड़ों ने एक-दूसरे को विश्वास दिलाया कि वे बीती बातों को भूलकर नवजीवन की नई शुरुआत करेंगे और हंसी-खुशी अपना जीवन बिताएंगे। महिला थाना प्रभारी और परामर्शदाताओं ने दम्पतियों को नए सिरे से जीवन शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दीं और समझाया कि वे भविष्य में छोटे-मोटे विवादों को प्यार और समझदारी से सुलझाएं।
पुलिस टीम ने इन दम्पतियों को 15 दिन बाद फिर से परामर्श केंद्र बुलाया है, ताकि उनकी कुशलक्षेम पूछी जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि सब ठीक चल रहा है। यह पहल दिखाती है कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें : UP News: लखीमपुर में खूंखार तेंदुए से भिड़ा युवक, 15 मिनट तक चला भयानक संघर्ष; हमले में 6 लोग घायल… VIDEO
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
325
















