Barabanki: रामसनेहीघाट पुलिस टीम ने दबोचा शातिर ‘ऑटो लिफ्टर’, चोरी की 9 बाइकें बरामद

 


बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, आज (दिनांक 25.06.2025) रामसनेहीघाट पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर मुकेश जायसवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
कैसे हुई गिरफ्तारी और बरामदगी?
थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर मुकेश जायसवाल पुत्र शिवशंकर जायसवाल (निवासी ग्राम देवीगंज, थाना असंद्रा, जनपद बाराबंकी) को दरियाबाद अंडर-पास के निकट से गिरफ्तार किया। मुकेश की निशानदेही पर चोरी की गई कुल 9 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। इस बरामदगी के आधार पर थाना रामसनेहीघाट में मु0अ0सं0 260/2025 धारा 317(2)/317(4) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
कहां से चुराता था बाइकें और कहां छिपाता था?
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त मुकेश जायसवाल ने बताया कि वह बाराबंकी और आस-पास के जनपदों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों और पार्कों से मोटरसाइकिलें चोरी करता था। चोरी की गई बाइकों को वह बूढ़े बाबा मंदिर के पास पुराने पुल के निकट झाड़ियों में छिपाकर रखता था। इसके बाद इन मोटरसाइकिलों को वह कम दामों पर आम लोगों को बेच देता था।
बरामद मोटरसाइकिलों में से UP 41 AN 0913 नंबर की एचएफ डीलक्स ग्राम गौरवा के पास से चोरी की गई थी, जिसके संबंध में थाना रामसनेहीघाट में मु0अ0सं0 209/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। इसी तरह, UP 41 X 9152 नंबर की स्प्लेंडर प्लस मोहम्मदपुर कीरत चौराहा के पास से चोरी की गई थी, जिसके लिए मु0अ0सं0 243/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज है। पुलिस टीम अन्य बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है।
बरामद मोटरसाइकिलों की सूची:
  •  एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल नम्बर UP 41 AN 0913 (मु0अ0सं0 209/2025 से संबंधित)
  •  स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल नम्बर UP 41 X 9152 (मु0अ0सं0 243/2025 से संबंधित)
  • पैशन प्रो0 मोटर साइकिल नम्बर UP 41 AC 6350
  •  सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल नम्बर UP 36 K 1708
  • सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल नम्बर UP 41K 2150
  • स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल नम्बर UP 41 N 6333
  •  ग्लैमर मोटर साइकिल नम्बर UP 42 M 4059
  •  सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल नम्बर UP 41U 7749
  • स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल नम्बर UP 41 Z 0073
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
  1. मु0अ0सं0 209/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी
  2. मु0अ0सं0 243/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी
  3. मु0अ0सं0 260/2025 धारा 317(2)/317(4) बीएनएस थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी
इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक शोभित शुक्ला, उप-निरीक्षक आदित्य पाल, हेड कांस्टेबल अजय कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार और कांस्टेबल शिवकांत सिंह की पुलिस टीम शामिल रही।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन 

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : UP News: लखीमपुर में खूंखार तेंदुए से भिड़ा युवक, 15 मिनट तक चला भयानक संघर्ष; हमले में 6 लोग घायल… VIDEO 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!